IPL 2023, RCB vs MI: पांच बार आईपीएल चैंपियन रह चुकी मुंबई इंडियंस आईपीएल 2023 के अपने पहले लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ी। आरसीबी ने अपने घरेलू मैदान पर मुंबई की टीम को मायूस कर दिया और उसे 8 विकेट से जीत मिली। आरसीबी को जीत के लिए 172 रन बनाने थे, लेकिन विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसी की पारी के सामने मुंबई के गेंदबाजों की एक नहीं चली और इस टीम को आसान जीत मिली।
इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मुंबई इंडियंस को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा के नाबाद 84 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए और आरसीबी को जीत के लिए 172 का लक्ष्य दिया। जीत के लिए मिले इस लक्ष्य को आरसीबी ने 16.2 ओवर में 2 विकेट पर 172 रन बनाते हुए हासिल कर लिया। विराट कोहली ने इस मैच में नाबाद 82 रन की पारी खेली जबकि डुप्लेसी ने कप्तान पारी खेलते हुए 73 रन बनाए।
Indian Premier League, 2023
Royal Challengers Bangalore
172/2 (16.2)
Mumbai Indians
171/7 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 5 )
Royal Challengers Bangalore beat Mumbai Indians by 8 wickets
RCB vs MI, IPL 2023 Cricket: मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसि को उनकी 73 रन की पारी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने इस मैच में 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक लगाया था। आरसीबी ने इस जीत के साथ दो अंक अर्जित किए।
रोहित शर्मा ने कहा कि हमने बल्लेबाजी के दौरान शुरुआत विकेट गंवाए जिसकी वजह से नुकसान हुआ और दूसरी पारी में हम गेंद से ज्यादा प्रभावी नहीं रहे और समय पर हमें विकेट नहीं मिला। हमने इस मैच में 30-40 रन कम बनाए और जसप्रीत बुमराह की कमी हमें साफ तौर पर खली।
साल 2013 से आईपीएल में अब तक मुंबई इंडियंस को कभी भी लीग के ओपनर मैच में जीत नहीं मिली। यानी मुंबई की टीम इस लीग के अपने पहले मैच में पिछले 11 सीजन से लगातार हार रह है।
विराट कोहली ने छक्का लगाकर आरसीबी को 8 विकेट से जीत दिलाई। विराट कोहली 49 गेंदों पर नाबाद 82 रन की पारी खेली जबकि ग्लेन मैक्सवेल 12 रन बनाकर नाबाद रहे।
16 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और आरसीबी ने 2 विकेट पर 155 रन बना लिए हैं। मैक्सवेल ने आते ही दो बैक टू बैक छक्के लगाए। अब इस टीम को जीत के लिए 17 रन की जरूरत है।
दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी के लिए तीसरे नंबर पर भेजा गया, लेकिन वो बिना खाता खोले कैमरन ग्रीन की गेंद पर तिलक वर्मा को कैच थमा बैठे। आरसीबी को जीत के लिए 27 गेंदों पर 23 रन बनाने हैं। अब ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आ चुके हैं।
आरसीबी के कप्तान डुप्लेसी ने 43 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली। वो अरशद खान की गेंद पर टिम डेविड के हाथों लपके गए। आरसीबी को जीत के लिए 24 रन की जरूरत है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए दिनेश कार्तिक आए हैं।
आरसीबी ने 14 ओवर में 139 रन बना लिए हैं और जीत की तरफ बढ़ रही है। कोहली और डुप्लेसी के बीच पहले विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी हो चुकी है।
कोहली ने आईपीएल 2023 की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की और पहले मैच में अपने घरेलू मैदान पर ही 38 गेंदों पर 50 रन बनाए। ये आईपीएल में उनका 45वां अर्धशतक रहा। आरसीबी ने 12 ओवर में 113 रन बना लिए हैं।
विराट कोहली अर्धशतक के करीब हैं और 45 रन पर नाबाद हैं। 11 ओवर में सीएसके ने 108 रन बना लिए हैं। मुंबई को विकेट की तलाश है।
डुप्लेसी ने ऋतिक शौकीन की गेंद पर छक्का लगाकर 29 गेंदों पर इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक लगाया। आरसीबी ने 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 97 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए अब 60 गेंदों पर 75 रन की जरूरत है।
आरसीबी ने 9 ओवर में 80 रन बना लिए हैं और इस टीम को जीत के लिए 66 गेंदों पर 89 रन बनाने हैं। डुप्लेसी 44 रन पर नाबाद हैं जबकि विराट कोहली 32 रन बनाकर खेल रहे हैं।
कोहली और डुप्लेसी के बीच 42 गेंदों पर 58 रन की साझेदारी हो चुकी है और आरसीबी ने 7 ओवर के बाद 58 रन बना लिए हैं। कोहली 26 रन जबकि डुप्लेसी 28 रन बनाकर नाबाद हैं।
पॉवरप्ले यानी 6 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और आरसीबी ने 53 रन बना लिए हैं। विराट कोहली के साथ कप्तान फॉफ डुप्लेसी क्रीज पर टिके हुए हैं।
दूसरी पारी के चौथे ओवर में विराट कोहली ने जोफ्रा आर्चर के ओवर में एक चौका और एक बेहतरीन छक्का लगाया। आरसीबी ने 4 ओवर के बाद 40 रन बना लिए हैं। कोहली 17 रन जबकि डुप्लेसी 19 रन बनाकर नाबाद हैं।
आरसीबी की तरफ से विराट कोहली और डुप्लेसी ओपनिंग कर रहे हैं। 2 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और इस टीम ने 14 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 172 रन का टारगेट मिला है।
मुंबई की टीम के लिए तिलक वर्मा की बल्लेबाजी ने संजीवनी का काम किया और इस टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए और आरसीबी को जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य दिया। तिलक वर्मा की पारी के दम पर ये टीम फाइटिंग टोटल तक पहुंच पाई। उन्होंने 46 गेंदों पर 4 छक्के और 9 चौकों की मदद से नाबाद 84 रन की पारी खेली जबकि अरशद खान ने भी 15 रन की नाबाद पारी खेली।
ऋतिक शौकीन बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में हर्षल पटेल की गेंद पर डुप्लेसिस के हाथों कैच आउट हुए। मुंबई ने सातवां विकेट गंवाया। इस टीम ने 18 ओवर के बाद 7 विकेट पर 133 रन बना लिए हैं।
मुंबई के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने आरसीबी के खिलाफ मुश्किल परिस्थिति में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और उन्होंने अपना अर्धशतक छक्का लगाकर पूरा किया। मुंबई ने 17 ओवर में 6 विकेट पर 123 रन बना लिए हैं।
आरसीबी के गेंदबाज रिसी टॉप्ले चोटिल होने के बाद इस मैच से बाहर हो गए हैं। उन्होंने इस मैच में 2 ओवर में 14 रन देकर एक विकेट लिया।
मुंबई ने टिम डेविड के रूप में अपना छठा विकेट गंवाया जिन्हें करन शर्मा ने क्लीन बोल्ड कर दिया। टिम डेविड ने 7 गेंदों पर 4 रन बनाए। मुंबई ने 15.3 ओवर में 6 विकेट पर 105 रन बना लिए हैं।
नेहल ने करन शर्मा की गेंद पर लगातार दो छक्के लगाए, लेकिन तीसरे छक्के लगाने के प्रयास में वो बाउंड्री के करीब विराट कोहली के हाथों कैच आउट हो गए। नेहल ने 13 गेंदों पर 21 रन की अच्छी पारी खेली।
पहली पारी के 13 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और मुंबई की टीम ने 4 विकेट गंवाने के बाद 85 रन बना लिए हैं। तिलक वर्मा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और 43 रन बनाकर नाबाद हैं।
मुंबई की टीम इस वक्त रनों के लिए संघर्ष कर रही है और 11 ओवर के बाद इस टीम ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट गंवाकर 62 रन टांगा है। तिलक वर्मा और नेहल वधेरा क्रीज पर मौजूद हैं।
सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म आईपीएल में भी जारी रहा और वो 16 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। ब्रेसवेल की गेंद पर सरफराज अहमद ने उनका कैच लपका। मुंबई ने 9 ओवर में 4 विकेट पर 52 रन बना लिए हैं।
पॉवरप्ले यानी पहले 6 ओवर का खेल खत्म होने के बाद मुंबई ने तीन विकेट के नुकसान पर 29 रन बना लिए हैं। क्रीज पर सूर्यकुमार यादव के साथ तिलक वर्मा मौजूद हैं।
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने 10 गेंदों पर एक रन बनाए और आकाश दीप की गेंद पर उनका कैच विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक ने पकड़ लिया। मुंबई की टीम के शीर्ष तीन बल्लेबाज आउट हो गए और टीम इस वक्त संघर्ष कर रही है।
पांच ओवर का खेल खत्म होने के बाद मुंबई की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 19 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा एक रन जबकि सूर्यकुमार यादव 2 रन बनाकर नाबाद हैं।
मो. सिराज की गेंद पर रोहित शर्मा ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और वो कैच लेने के लिए विकेटकीपर दिनेश कार्तिक दौड़े, लेकिन मो. सिराज ने भी दौड़ लगा दी और दोनों टकरा गए। इस टक्कर की वजह से रोहित शर्मा का कैच छूट गया और दोनों को हल्की चोट भी साई। हालांकि सिराज ने कैच पकड़ लिया था, लेकिन टकराने के बाद उनके हाथ से कैच छूट गया। जब ये घटना घटी तब रोहित शर्मा 8 गेंदों पर एक रन बनाकर खेल रहे थे।
टॉप्ली ने कैमरन ग्रीन को क्लीन बोल्ड करके मुंबई की टीम को बड़ी परेशानी में डाल दिया। ग्रीन यॉर्कर लेंथ की गेंद को परख नहीं पाए और बोल्ड हो गए साथ ही उन्होंने 4 गेंदों पर 5 रन बनाए।
आईपीएएल 2023 में मुंबई की पहली परीक्षा मजबूत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर होगी। रोहित की कप्तानी में मुंबई का टारगेट जीत के साथ शुरुआत करने पर होगी, लेकिन ये टीम जिस तरह से पिछले साल बिखरी हुई नजर आई थी उसके बाद टीम के लिए वापसी करना एक मुश्किल काम होगा। मुंबई की टीम के लिए आरसीबी के घरेलू मैदान पर पार पाना आसान तो नहीं दिखता है क्योंकि ये टीम बेहद संतुलित है और टीम की गेंदबाजी खासतौर पर बेहद मजबूत नजर आ रही है।