आईपीएल 2024 के 45वें मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 200 रन बनाए, लेकिन इसके बाद आरसीबी ने विल जैक्स की तूफानी शतकीय पारी और विराट कोहली की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर 16 ओवर में 2 विकेट पर 206 रन बनाकर मैच को 9 विकेट से जीत लिया। इस मैच में विल जैक्स की पारी बेहद दर्शनीय थी जिन्होंने 16वें ओवर में राशिद खान की गेंदों पर 4 छक्के लगाए और सिर्फ 41 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।
ये विल जैक्स का आईपीएल में पहला शतक रहा और वो इस लीग में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गए तो वहीं कोहली ने इस मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। कोहली ने अपनी इस पारी के दम पर आईपीएल के इस सीजन में 500 रन का आंकड़ा भी छू लिया। इस मैच में आरसीबी को जीत मिली और इस टीम की 10वें मैच में ये तीसरी जीत रही।
विल जैक्स ने तोड़ा एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड
विल जैक्स ने इस मैच में कोहली के साथ नाबाद शतकीय साझेदारी की और अपनी टीम को जीत दिलाई तो वहीं उन्होंने अपना शतक 41 गेंदों पर पूरा किया। जैक्स ने 16वें ओवर में राशिद खान की गेंद पर 4 छक्के लगाए और लगातार दो छक्के लगाकर अपना शतक पूरा किया। जैक्स अब आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 5वें नंबर पर आ गए और एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 42 गेंदों पर शतक लगाया था औऱ वो अब छठे नंबर पर खिसक गए। जैक्स ने इस मैच में 41 गेंदों पर 10 छक्के और 5 चौकों की मदद से नाबाद 100 रन की पारी खेली।
आईपीएल में सबसे तेज शतक (गेंदों द्वारा)
30 – क्रिस गेल बनाम पीडब्ल्यूआई, 2013
37 – यूसुफ पठान बनाम एमआई, 2010
38 – डेविड मिलर बनाम आरसीबी, 2013
39 – ट्रेविस हेड बनाम आरसीबी, 2024
41 – विल जैक बनाम जीटी, 2024
42 – एडम गिलक्रिस्ट बनाम एमआई, 2008
आईपीएल चेज में सबसे तेज शतक
37 गेंद – यूसुफ पठान बनाम एमआई (2010)
38 गेंद – डेविड मिलर बनाम आरसीबी (2013)
41 गेंद – विल जैक्स बनाम जीटी (2024)
42 गेंद – एडम गिलक्रिस्ट बनाम एमआई (2008)
45 गेंद – जॉनी बेयरस्टो बनाम केकेआर (2024)
45 गेंद – सनथ जयसूर्या बनाम सीएसके (2008)
चेज करते हुए आईपीएल में 3500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने कोहली
कोहली ने इस मैच में 44 गेंदों पर 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 70 रन की पारी खेली और इस सीजन में अपने 500 रन भी पूरे किए। इसके अलावा कोहली इस लीग में चेज करते हुए 3500 रन या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। विराट कोहली ने इस सीजन में 500 रन पूरे किए और इस लीग में उन्होंने 7वें सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल भी किया। इससे पहले आईपीएल के 7 सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल डेविड वॉर्नर ने किया था और कोहली उनकी बराबरी पर आ गए।
एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बार 500+ रन बनाने वाले बल्लेबाज
7 – डेविड वॉर्नर
7 – विराट कोहली
5 – केएल राहुल
5 – शिखर धवन
3 – क्रिस गेल
3 – सुरेश रैना
3 – क्विंटन डी कॉक
कोहली ने तोड़ा धवन का रिकॉर्ड
कोहली ने गुजरात के खिलाफ नाबाद 70 रन की पारी खेली और आईपीएल में चेज करते हुए ये 24वां मौका था जब उन्होंने 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली। कोहली अब धवन से आगे निकल गए जो इस लीग में ऐसा 23 बार कर चुके हैं। वहीं केएल राहुल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं जबकि गौतम गंभीर चौथे स्थान पर हैं।
आईपीएल चेज में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
24 – विराट कोहली
23- शिखर धवन
22- केएल राहुल
20- गौतम गंभीर
गुजरात के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी
166* रन- विराट कोहली और विल जैक्स, अहमदाबाद 2024
130 रन- संजू सैमसन और रियान पराग, जयपुर 2024
115 रन- विराट कोहली और फॉफ डु प्लेसिस, वानखेड़े 2022
113 रन- ऋषभ पंत और अक्षर पटेल, दिल्ली 2024