M.Chinnaswamy Stadium Pitch Report: आईपीएल 2023 में लीग राउंड के आखिरी दो मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे। पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और सराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला आरसीबी और गुजरात के बीच होगा। गुजरात टाइटंस पहले क्वालिफायर में अपनी जगह पक्की कर चुका है लेकिन आरसीबी की नैया अभी पार नहीं लगी है। उसके लिए रविवार का मैच करो या मरो की स्थिति का है।
आरसीबी को जीत की जरूरत
आरसीबी की टीम 13 मैचों में सात जीत के साथ 14 अंक हासिल कर चुकी है। वह फिलहाल अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। गुजरात को हराकर उसके 16 अंक हो जाएंगे। ऐसे में उसकी प्लेऑफ में जाने की संभावना बनी रहेगी।
चिन्नास्वामी में बरसेंगे रन
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम को बल्लेबाजों का स्वर्ग माना जाता है। यहां कि बाउंड्री बहुत छोटी है जिसके कारण बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स खेलने में ज्यादा मुश्किल नहीं आती। इस मैदान पर चेज करने वाली टीमों को अधिकतर मौकों पर जीत मिली है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है।
यहां पहली पारी का औसतन स्कोर 170 है। इस मैदान पर अब तक 86 मैच खेले गए हैं जिसमें से 46 बार चेज करने वाली टीम जीती है। बेंगलुरु में आरसीबी 263 का स्कोर बना चुकी है जो कि लीग का सबसे बड़ा स्कोर है।
बारिश कर सकती है आरसीबी का काम खराब
आरसीबी और गुजरात के इस मैच पर बारिश के काले बादल भी मंडरा रहे हैं। मौसम विभाग ने रविवार को यहां बारिश की 44% संभावना जताई है। दिन का तापमान 27 डिग्री सेल्शियस होगा। आरसीबी नहीं चाहेगी कि बारिश के कारण उसका प्लेऑफ का गणित बिगड़े। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक दो ही मैच खेले हैं। एक बार आरसीबी को जीत मिली थी वहीं दूसरी बार गुजरात ने बाजी मारी थी।