RCB vs DC: आईपीएल 2025 के 24वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लय में आते दिख ही रहे थे कि उन्हें विपराज निगम ने अपना शिकार बना लिया और इसके बाद ये टीम पूरी तरह से दबाव में आ गई। इस मैच में आरसीबी की बल्लेबाजी ज्यादा अच्छी नहीं रही और ये टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन ही बना पाई। भला हो टिम डेविड का जिन्होंने आखिरी समय पर नाबाद 37 रन की पारी खेलकर आरसीबी के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया।
कौन हैं विपराज निगम
20 साल के विपराज निगम पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं। विपराज निगम उत्तर प्रदेश के लेग स्पिन ऑलराउंडर हैं और उन्होंने UPT20 लीग में अपने प्रदर्शन से खूब प्रभावित किया था। इसकी वजह से उन्हें यूपी टीम की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिला था। इस लीग में उन्होंने लखनऊ फाल्कन्स के लिए खेलते हुए 11 पारियों में 11.15 की स्ट्राइक रेट और 7.45 की इकॉनामी से 20 विकेट लिए। निगम ने 2024-25 सीजन में UP के लिए तीन प्रथम श्रेणी, पांच लिस्ट-ए और सात T20 मैच खेले हैं। हालांकि वह मुख्य रूप से लेगस्पिनर हैं, लेकिन वो अच्छी बैटिंग भी कर लेते हैं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में, निगम ने आंध्र के खिलाफ यूपी को जीत दिलाने के लिए सिर्फ 8 गेंदों पर 27 रन बनाए थे। जबकि उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट 2024 में 7 मैचों में 8 विकेट लिए थे। निगम को आईपीएल 2025 से पहले मेगा नीलामी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा था। उन्होंने विजाग में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया और उन्होंने 2 ओवरों में 35 रन देकर 1 विकेट लिया और 15 गेंदों में 39 रन की पारी खेली। आरसीबी के खिलाफ विपराज ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए और कोहली के अलावा क्रुणाल पंड्या को भी आउट किया। कोहली को उन्होंने आईपीएल में पहली बार आउट किया।