RCB vs DC IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 62वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच रविवार (12 मई) को खेला जाएगा। यह मैच प्लेऑफ की रेस के हिसाब से दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। आरसीबी की टीम मैच हारी तो वह रेस से बाहर हो जाएगी। दिल्ली की टीम मैच हारी तो वह रेस से बाहर नहीं होगी, लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना कमजोर हो जाएगी।
दिल्ली कैपिटल्स को इस मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। कप्तान ऋषभ पंत पर स्लो ओवर रेट के कारण एक मैच का बैन लगा है। उनक जगह अक्षर पटेल कप्तानी करते दिखाई देंगे। इसका मतलब है कि पंत के न होने पर भी डेविड वॉर्नर की प्लेइंग 11 में शायद ही वापसी हो पाए। उनके साथ चोट भी समस्या रही है। पंत की जगह पृथ्वी शॉ को मौका मिल सकता है।
आरसीबी में बदलाव की संभावना कम
आरसीबी की बात करें तो लगातार 6 मैच हारने के बाद टीम ने शानदार वापसी की है। लगातार 4 मैच जीती है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए उसे हर मैच जीतना जरूरी है। इसके बाद उसका टिकट कंफर्म नहीं होगा। हालांकि, हार से पत्ता साफ हो जाएगा। आरसीबी की प्लेइंग 11 की बात करें तो बदलाव की संभावना नहीं है। दोनों टीमों का इस सीजन पहली बार आमना-सामना होगा।
आरसीबी संभावित प्लेइंग 11
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल। इम्पैक्ट प्लेयर: महिपाल लोमरोर
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग 11
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, डेविड वॉर्नर/शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नायब/झाय रिचर्डसन, अक्षर पटेल (कप्तान), रसिख सलाम, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद। इम्पैक्ट प्लेयर : इशांत शर्मा।