IPL 2024 CSK vs RCB: आईपीएल 2024 के 68वें लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद आरसीबी की तरफ से विराट कोहली अपने कप्तान फॉफ डुप्लेसिस के साथ ओपनिंग करने आए। आरसीबी ने 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 31 रन बनाए ही थे की बारिश आ गई और मैच को रोकना पड़ा।

कोहली ने इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंदों पर 2 छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 19 रन बनाए। बारिश से पहले तक अपनी इस छोटी पारी के दौरान कोहली ने एक चौका लगाया और उन्होंंने इस लीग में चौके लगाने के मामले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट कोहली ने इस मैच में 29 गेंदों पर 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 47 रन की पारी खेली।

कोहली ने पूरे किए 700 चौके

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी पारी के दौरान कोहली ने जैसे ही एक चौका लगाया उन्होंने आईपीएल में अपने 700 चौके पूरे कर लिए। कोहली इस लीग में 700 चौके लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने जबकि उनसे पहले ये कमाल शिखर धवन कर चुके हैं।

धवन इस लीग में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं और उन्होंने 222 मैचों में 768 चौके लगाए हैं जबकि खबर लिखे जाने तक कोहली ने 251 मैचों में 700 चौके लगा चुके हैं। रोहित शर्मा इस लिस्ट में 599 चौकों के साथ चौथे नंबर पर हैं जबकि सुरेश रैना 506 चौकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज

शिखर धवन- 768 चौके
विराट कोहली- 700 चौके (खबर लिखे जाने तक)
डेविड वॉर्नर- 663 चौके
रोहित शर्मा- 599 चौके
सुरेश रैना- 506 चौके

एक वेन्यू पर 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने कोहली

सीएसके के खिलाफ अपनी पारी के दौरान विराट कोहली आईपीएल में किसी एक वेन्यू पर 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर कोहली ने खबर लिखे जाने तक 3005 रन बना लिए थे। इस मामले में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में 2295 रन बनाए हैं।

आईपीएल में एक वेन्यू पर सर्वाधिक रन

3005 रन – चिन्नास्वामी में विराट कोहली (खबर लिखे जाने तक)
2295 रन – वानखेड़े में रोहित शर्मा
1960 रन – चिन्नास्वामी में एबी डिविलियर्स

कोहली ने गेल की कर ली बराबरी

विराट कोहली ने सीएसके के खिलाफ खेली पारी के दम पर आईपीएल 2024 में 700 रन का आंकड़ा छू लिया। आईपीएल में ये दूसरा मौका है जबकि कोहली ने 700 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया। कोहली से पहले आईपीएल के दो सीजन में 700 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल क्रिस गेल कर चुके हैं। अब कोहली ने गिल की बराबरी कर ली और कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।

आईपीएल सीजन में 700+ रन बनानेवाले बल्लेबाज

2 – क्रिस गेल
2 – विराट कोहली
1 – माइकल हसी
1 – डेविड वॉर्नर
1- केन विलियमसन
1 – फाफ डु प्लेसिस
1 – जोस बटलर
1- शुभमन गिल