आईपीएल 2024 में प्लेऑफ के लिए तीन टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं जिसमें पहली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स है तो वहीं दूसरी टीम राजस्थान रॉयल्स है। इन दोनों के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम हैदराबाद बन गई। अब प्लेऑफ के लिए एक जगह बची है और इसके लिए दो टीमों के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है। इसमें पहली टीम चेन्नई सुपर किंग्स और दूसरी टीम आरसीबी है। इन दोनों टीमों में से कोई भी टीम अब प्लेऑफ में पहुंच सकती है।

सीएसके पर प्लेऑफ की होड़ से बाहर होने का खतरा

सीएसके और आरसीबी के बीच शनिवार को मैच खेला जाना है और दोनों टीमों के लिए इस मैच में जीत जरूरी है। इसमें अगर सीएसके जीत जाती है तो फिर आरसीबी का खेल पूरी तरह से खत्म हो जाएगा और वो प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन अगर आरसीबी जीत जाती है तो फिर सीएसके के लिए खेल खराब हो सकता है। हालांकि आरसीबी को जीतना तो होगा, लेकिन उसे इस बात को भी ध्यान में रखना होगा कि जीत का अंतर बड़ा हो जिससे की उनका रन रेट सीएसके से अच्छा हो जाएगा।

अभी की स्थिति को देखें तो सीएसके ने अब तक 13 मैच खेले हैं जिसमें इस टीम को 7 मैच में जीत मिली है और 6 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 7 जीत के साथ सीएसके के 14 अंक हैं और सिर्फ एक जीत उसे प्लेऑफ में पहुंचा देगी, लेकिन आरसीबी की बात करें तो इस टीम ने 13 मैचों में से 6 मैच जीते हैं और 7 मैच में उसे हार मिली है। आरसीबी के 12 अंक हैं और इस टीम के पास प्लेऑफ में पहुंचने का बेहतरीन मौका है।

सीएसके का रन रेट इस समय +0.528 है तो वहीं आरसीबी का रन रेट +0.387 है। अब इस हालात में आरसीबी ने सीएसके को अच्छे रन के अंतर से हरा दिया तो इसके भी 14 अंक हो जाएंगे और उसका रन रेट सीएसके से बेहतर हो सकता है। अगर जीत के बाद आरसीबी का रन रेट सीएसके से अच्छा हो गया तो भी आरसीबी के लिए मौका बन जाएगा और सीएसके को प्लेऑफ की होड़ से बाहर होना पड़ेगा।

मान लिया कि इस मैच में अगर आरसीबी पहले बल्लेबाजी करती है और 20 ओवर में 200 रन बनाती है तो इस स्थिति में उसे सीएसके को 18 रन से हराना होगा और अगर उसे 200 रन का टारगेट मिलता है तो उसे 18.1 ओवर में इस टारगेट को हासिल करना होगा। आरसीबी के जीतने के बाद उनका नेट रन रेट 0.3 बढ़ जाएगा। अभी आरसीबी का रन रेट +0.387 है जबकि सीएसके का रन रेट +0.528 है।