आईपीएल 2024 के लीग मैच अब लगभग खत्म होने को हैं, लेकिन एक मैच जिस पर सबकी नजर रहने वाली है वो है आरसीबी और सीएसके के बीच होने वाला मैच। ये मैच शनिवार को खेला जाएगा और इस मैच के जरिए तय होगा कि इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन होगी।

इस सीजन में तीन टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं जिसमें कोलकाता, राजस्थान और हैदराबाद की टीम है। सीएसके और आरसीबी के बीच शनिवार को बेंगलुरु में मैच खेला जाना है, लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक इस मैच में बारिश का साया बुरी तरह से मंडरा रहा है और इस हालात में मैच रद्द भी हो सकता है। अगर ये मैच नहीं खेला जाता है तो फिर सीएसके आराम से प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम बन जाएगी और आरसीबी को बाहर होना पड़ेगा।

रद्द हो सकता है मैच

बेंगलुरू में 5 दिनों तक यानी 17 मई से लेकर 21 मई तक बारिश और तूफान की आशंका जताई जा रही है। Accuweather के मुताबिक मैच वाले दिन 99 फीसदी बादल छाए रहेंगे और दोपहर में गरज के साथ बारिश होगी। वहीं शाम के वक्त बारिश के होने की संभावना 74 फीसदी है जबकि तापमान 30-34 डिग्री तक रहने की संभावना है।

रात के समय 100 फीसदी बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना 62 फीसदी तक है। कुछ जगहों पर आंधी भी आ सकती है और रात में तापमान 21-22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। इस स्थिति में लगता नहीं है कि मैच हो पाएगा और अगर मैच शुरू भी हुआ तो इसे पूरा किया जा सके इसकी संभावना कम ही है।

मैच नहीं होने पर प्लेऑफ में पहुंच जाएगी सीएसके

अगर बारिश की वजह से ये मैच नहीं होता है तो इसका पूरा फायदा चेन्नई सुपर किंग्स को मिलेगा। सीएसके के इस वक्त 14 अंक हैं और आरसीबी के 12 प्वाइंट हैं। बारिश होने की स्थिति में मैच रद्द किया जा सकता है और फिर दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिए जाएंगे। एक अंक के साथ सीएसके के 15 अंक हो जाएंगे जबकि आरसीबी के 13 अंक ही रहेंगे और फिर सीएसके आराम से प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी।