IPL 2023, RCB vs CSK Match: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुआ और यह मैच बैंगलौर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इसमें आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी को 227 रन का लक्ष्य दिया और इस टीम की तरफ से डेवोन कॉनवे ने सबसे अधिक 83 रन की पारी खेली।
आरसीबी को जीत के लिए 228 रन का बड़ा लक्ष्य मिला था और इस टीम ने मैक्सवेल (76 रन) और डुप्लेसि (62रन) की पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 218 रन बनाए, लेकिन जीत से 8 रन दूर रह गई। इस मैच में रोमांच अपने चरम पर था, लेकिन चेन्नई को अपने घरेलू मैदान पर आखिरकार जीत मिल ही गई।
Indian Premier League, 2023
Royal Challengers Bangalore
218/8 (20.0)
Chennai Super Kings
226/6 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 24 )
Chennai Super Kings beat Royal Challengers Bangalore by 8 runs
IPL 2023,Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings
सीएसके और आरसीबी के बीच बेहद कांटे की टक्कर हुई जिसमें डुप्लेसि की टीम को सिर्फ 8 रन से हार मिली। आरसीबी की तरफ से कप्तान डुप्लेसि और मैक्सी ने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए तो वहीं सीएसके की तरफ से तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
आरसीबी ने 19 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन बना लिए हैं और अब इस टीम को 6 गेंदों पर जीत के लिए 19 रन बनाने हैं। क्रीज पर अभी वानेंदु हसरंगा और सुयश मौजूद हैं।
बेहतरीन शुरुआत के बाद मैच फंसता हुआ दिखाई दे रहा है और आरसीबी के लिए जीत आसान नहीं लग रहा है। पार्नेल आउट हो गए हैं आरसीबी ने अपना सांतवां विकेट गंवा दिया है। उन्हें 2 रन पर तुषार देशपांडे ने आउट किया।
आरसीबी को छठा झटका शाहबाज के रूप में लगा जो पथिराना की गेंद पर गायकवाड़ के हाथों कैच आउट हुए। शाहबाज ने 10 गेंदों पर 12 रन की पारी खेली।
आरसीबी का पांचवां विकेट दिनेश कार्तिक के रूप में गिरा और वो तुषार देशपांडे की गेंद पर कैच आउट हो गए। उन्होंने 14 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली। आरसीबी ने 17 ओवर में 5 विकेट पर 192 रन बना लिए हैं। इस टीम को जीत के लिए 18 गेंदों पर 35 रन बनाने हैं।
आरसीबी को अब जीत के लिए 24 गेंदों पर 46 रन बनाने हैं। 16 ओवर के बाद इस टीम ने 4 विकेट पर 181 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद मौजूद हैं। सीएसके को अभी भी विकेट की तलाश है।
कप्तान डुप्लेसि ने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन उन्हें मोईन अली ने 62 रन पर धोनी के हाथों कैच आउट करवा दिया। आरसीबी ने 14 ओवर में 4 विकेट पर 159 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अब शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक मौजूद हैं।
ग्लेन मैक्सवेल ने 61 गेंदों पर 126 रन की साझेदारी कप्तान डुप्लेसि के साथ मिलकर की और 76 रन बनाकर आउट हो गए। आरसीबी ने तीसरा विकेट गंवा दिया। अब क्रीज पर शाहबाज अहमद आ चुके हैं और इस टीम को जीत के लिए 46 गेंदों पर 85 रन बनाने हैं।
कप्तान डुप्लेसि के बाद मैक्सवेल ने भी 24 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। 10 ओवर के बाद आरसीबी ने 2 विकेट पर 121 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए 60 गेंदों पर 106 रन बनाने हैं।
डुप्लेसि ने 23 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया जबकि आरसीबी ने 9 ओवर में 2 विकेट पर 105 रन बना लिए हैं। मैक्सवेल भी अर्धशतक के करीब हैं।
पॉवरप्ले यानी पहले 6 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और आरसीबी ने 2 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं। कप्तान डुप्लेसि गजब की बल्लेबाजी कर रहे हैं और वो 46 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि मैक्सी 21 रन बनाकर नाबाद हैं।
मैक्सवेल और कप्तान डुप्लेसि ने रन बनाने की गति तेज कर दी है और 4 ओवर के बाद आरसीबी ने 2 विकेट गंवाकर 45 रन बना लिए हैं। दोनों के बीच 12 गेंदों पर 30 रन की साझेदारी हो चुकी है।
आरसीबी के कप्तान डुप्लेसि पारी को संभावने की कोशिश कर रहे हैं। कोहली के आउट होने के बाद टीम दबाव में है और अब लोमरोर भी आउट हो गए। इससे टीम का दबाव और बढ़ गया। मैक्सवेल क्रीज पर आ चुके हैं और आरसीबी ने 2 ओवर में 2 विकेट खोकर 15 रन बना लिए हैं।
आरसीबी को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा जब सीएसके के तेज गेंदबाज आकाश सिंह ने उन्हें सिर्फ 6 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। कोहली ने सिर्फ 4 गेंदों का सामना किया था। इतने बड़े स्कोर को चेज करने के लिए कोहली का क्रीज पर रहना जरूरी था। आरसीबी को लिए ये बड़ा नुकसान रहा।
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 226 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। आरसीबी को अब मैच जीतने के लिए 227 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य हासिल करना है। 20वां दो गेंदबाजों ने पूरा किया। पहले हर्षल पटेल और बाद में ग्लेन मैक्सवेल ने तीन गेंदें फेंकी। सीएसके की ओर से डेवोन कॉनवे हाई स्कोरर रहे।
अंबाती रायडू के रूप में सीएसके को लगा पांचवा झटका। रायडू 14 रन बनाकर आउट हुए। विजयकुमार ने रायडू का विकेट लिया। 18 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 200/5
चेन्नई सुपर किंग्स को शिवम दुबे के रूप में चौथा झटका लगा। दुबे 27 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए। पार्नेल को दुबे का विकेट मिला है। क्रीज पर अब अंबाती रायडू और मोईन अली खेल रहे हैं।
शिवम दुबे ने आईपीएल करियर की चौथी हाफ सेंचुरी जड़ दी है। 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए शिवम दुबे ने 25 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ दिया। अपनी पारी में उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के जड़े।
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे डेवोन कॉनवे 83 रन बनाकर आउट हो गए हैं। हर्षल पटेल ने उनका विकेट लिया। चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 16 ओवर के बाद 172/3 है। शिवम दुबे अभी भी 23 गेंदों में 45 पर खेल रहे हैं। डेवोन कॉनवे 45 गेंदों में 83 रन बनाकर आउट हुए हैं। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए।
15 ओवर की समाप्ति के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 165/2 है। डेवोन कॉनवे ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। 15 ओवर के बाद कॉनवे का स्कोर 44 गेंदों में 83 है। वो तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं शिवम दुबे भी 20 गेंदों में 40 पर बैटिंग कर रहे हैं।
12 ओवर की समाप्ति के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 123/2 है। डेवोन कॉनवे ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। 12 ओवर के बाद कॉनवे का स्कोर 40 गेंदों में 70 है। वो तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे हैं।
10 ओवर की समाप्ति के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 97/2 है। क्रीज पर डेवोन कॉनवे 55 रन और शिवम दुबे 1 रन बनाकर डटे हुए हैं। दो झटके गायकवाड़ और रहाणे के रूप में लगे।
चेन्नई सुपर किंग्स को अजिंक्य रहाणे के रूप में दूसरा झटका लगा। रहाणे 20 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट। वानिंदु हसरंगा ने लिया विकेट। रहाणे के आउट होने के बाद शिवम दुबे क्रीज पर
9 ओवर की समाप्ति के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 83/1 है। क्रीज पर रहाणे (37) और कॉनवे (42) डटे हुए हैं। सीएसके को गायकवाड़ के रूप में एकमात्र झटका लगा है। मोहम्मद सिराज ने वह विकेट लिया था।
पावरप्ले में अजिंक्य रहाणे ने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में 28 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जड़े। दूसरे छोर पर कॉनवे ने 22 रन का योगदान दिया।
पावरप्ले खत्म होने क बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 53/1 है। क्रीज पर रहाणे (28) और कॉनवे (22) बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में चेन्नई को एक झटका लगा है। सिराज ने उनका विकेट लिया।
चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर झटका लग गया है। ऋतुराज गायकवाड़ 3 रन बनाकर आउट हो गए। मोहम्मद सिराज ने उन्हें पवेलियन भेजा। गायकवाड़ के आउट होने के बाद रहाणे क्रीज पर आए। 3 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 19/1
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पहला ओवर मोहम्मद सिराज लेकर आए। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी की शुरुआत की। गायकवाड़ ने सिराज की पहली ही गेंद पर एक रन लेकर अपना और टीम का खाता खोला। कॉनवे ने अगली गेंद पर 2 रन लेकर अपना खाता खोला। हालांकि, इसके बाद अगली 4 गेंद में गायकवाड़ कोई रन नहीं बनाए। पहले ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का बिना विकेट खोए 3 रन है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवॉन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा
आईपीएल 2023 की शुरुआत से ही एमएस धोनी अपने घुटने को लेकर परेशान हैं। हालांकि, अब तक उन्होंने टीम के सभी चारों मुकाबले खेले हैं। इस हफ्ते घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के दौरान एमएस धोनी को लड़खड़ाते हुए देखा गया था। इससे आरसीबी के खिलाफ मैच में उनकी उपलब्धता को लेकर सवाल उठाने लगे थे। टीम का गेंदबाजी विभाग भी चोटों से परेशान है। पहले दीपक चाहर बाहर हो गए और अब तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला के भी कम से कम दो हफ्ते बाहर रहने की आशंका है। स्टार ऑल राउंडर बेन स्टोक्स के भी इस महीने के अंत तक ही पूर्ण फिटनेस हासिल करने की उम्मीद है।