रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर के लिए रविवार को यहां हुई बारिश वरदान और अभिशाप दोनों बनकर आई क्योंकि दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच रद्द होने से वह आइपीएल आठ के प्ले ऑफ में पहुंच गया लेकिन उसकी नंबर दो पर रहकर सीधे क्वालीफायर एक में पहुंचने की उम्मीदों को इससे करारा झटका लगा।

डेयरडेविल्स ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों क्विंटन डि काक (69) और कप्तान जेपी डुमिनी (नाबाद 67) के अर्धशतकों की मदद से पांच विकेट पर 187 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में आरसीबी ने 1.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के दो रन बनाए थे लेकिन तभी बारिश आ गई और फिर आगे का खेल नहीं हो पाया।

बीच में बारिश थमने के कारण सात बजे खेल शुरू करने की घोषणा की गई लेकिन फिर से मूसलाधार बारिश आ गई और आखिर में अंपायरों ने सात बजकर 40 मिनट पर मैच रद्द करने की घोषणा कर दी। इससे आरसीबी को एक अंक मिला जिससे उसके अंकों की संख्या 16 हो गई और वह प्लेऑफ में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बन गई।

आरसीबी के अलावा राजस्थान रॉयल्स के भी 16 अंक हैं जबकि सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद में चल रहे मैच की विजेता टीम के भी 16 अंक रहेंगे। इन दोनों टीमों में जो जीत दर्ज करेगी वह लीग चरण में ज्यादा जीत दर्ज करने के कारण दूसरा स्थान हासिल करेगी।

बारिश से पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम में डि काक और डुमिनी की बल्लेबाजी का अच्छा नजारा देखने को मिला। डि काक ने 39 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 69 रन की पारी खेलने के अलावा श्रेयष अय्यर (20) के साथ पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी भी की। डुमिनी ने अंत में 43 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 67 रन बनाए। आरसीबी की ओर से युजवेंद्र चाहल ने 26 जबकि हर्षल पटेल ने 30 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे डेयरडेविल्स को डि काक और अय्यर ने अच्छी शुरुआत दिलाई। डि काक ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए हर्षल पर दो चौके और बाद में अगले ओवर में अशोक डिंडा पर भी दो चौके मारे। अय्यर ने भी डिंडा पर चौका और मिशेल स्टार्क पर छक्का जड़ा। दोनों ने पावर प्ले में टीम का स्कोर 54 रन तक पहुंचाया। अय्यर हालांकि अगले ओवर में हर्षल की बाहर जाती गेंद को बैकवर्ड प्वॉइंट पर सीधे क्रिस गेल के हाथों में खेल गए।

डि काक ने नौवें ओवर में डेविड वाइसी को निशाना बनाते हुए उन पर एक छक्का और दो चौकों के साथ 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 11वें ओवर में डिंडा पर एक चौके और दो छक्के के साथ टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया लेकिन अगले ओवर में चाहल की गेंद को हवा में लहराकर विराट कोहली को कैच दे बैठे। कप्तान डुमिनी ने इसके बाद मोर्चा संभालते हुए चाहल पर लगातार दो छक्के जड़े। युवराज सिंह (11) ने भी इसी ओवर में छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद को छह रन के लिए भेजने की कोशिश में बाउंड्री पर स्टार्क को कैच दे बैठे।

हर्षल ने केदार जाधव (00) को आउट करके दिल्ली को चौथा झटका दिया जबकि एंजेलो मैथ्यूज (01) दुर्भाग्यशाली तरीके से रन आउट हुए। डुमिनी ने स्टार्क की गेंद पर एक रन के साथ 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अगले ओवर में हर्षल पर लगातार दो चौके मारे जबकि सौरव तिवारी (नाबाद 13) ने भी इस तेज गेंदबाज पर छक्का जड़ा। डुमिनी और तिवारी ने अंत में 4.4 ओवर में 46 रन की अटूट साझेदारी की।

स्कोर बोर्ड

दिल्ली डेयरडेविल्स: क्विंटन डि काक का कोहली बो चाहल 69, श्रेयष अय्यर का गेल बो हर्षल 20, जेपी डुमिनी नाबाद 67, युवराज सिंह का स्टार्क बो चाहल 11, केदार जाधव का कार्तिक बो हर्षल 00, एंजेलो मैथ्यूज रन आउट 01, सौरभ तिवारी नाबाद 13
अतिरिक्त: 13, कुल 20 ओवर में पांच विकेट पर 187 रन
विकेट पतन: 1-55, 2-110, 3-137, 4-139, 5-141
गेंदबाजी: स्टार्क 4-0-35-0, डिंडा 3-0-39-0, हर्षल 4-0-30-2, वाइसी 4-0-39-0, गेल 2-0-15-0, चाहल 3-0-26-2

रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर : विराट कोहली नाबाद 01, क्रिस गेल नाबाद 01, अतिरिक्त 00
कुल : 1.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के दो रन
गेंदबाजी : जयंत यादव 1-0-2-0, जहीर खान 0.1-0-0-0