संजय सावर्ण (नई दिल्ली), आईपीएल 2025 के 46वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर होगा। रविवार शाम 7.30 बजे शुरू होने वाले इस मुकाबले से ठीक एक दिन पहले आरीसीबी के खिलाड़ियों ने अरुण जेटली मैदान पर तीन घंटे जमकर अभ्यास किया।
कोहली ने अभ्यास सत्र में नहीं लिया हिस्सा
आरसीबी के अभ्यास के दौरान कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और वो सभी दिनेश कार्तिक की देखरेख में प्रैक्टिक करते हुए नजर आए। शानदार फॉर्म में चल रहे देवदत्त पडीक्कल ने काफी देर तक बैटिंग की प्रैक्टिस की तो उसके बाद रजत पाटीदार, जितेश शर्मा ने भी अपने हाथ बैटिंग में आजमाए। तीन घंटे तक चले इस अभ्यास सत्र में विराट कोहली ने हिस्सा नहीं लिया। हालांकि विराट अच्छी लय में नजर आ रहे हैं और उनका बल्ला लगभग हर मैच में चल रहा है, लेकिन दिल्ली के खिलाफ मैच के लिए उन्होंने अभ्यास नहीं किया और आराम किया। हालांकि कोहली ने ऐसा फैसला क्यों किया इसको लेकर कुछ साफ नहीं हो पाया।
अभ्यास के दौरान किशोर कुमार के गीत सुन रहे थे आरसीबी के खिलाड़ी
आरसीबी के खिलाड़ी जब अभ्यास कर रहे थे उस दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। जब इस टीम के खिलाड़ी अभ्यास कर रहे थे उस दौरान डगआउट में किशोर कुमार के गाने बचाए जा रहे थे। इसके लिए डगआउट में बकायदा स्पीकर रखा गया था और वहां लगातार इस मशहूर गायक के हिट नंबर्स सुनने को मिल रहे थे जिसमें रिमझिम गिरे सावन, ओ साथी रे तेरे बिना भी क्या जीना, एक अजनबी हसीना से जैसे गाने सुनने को मिले।
कोहली को स्पिनर से नहीं है कोई परेशानी
आरसीबी के स्पिन गेंदबाजी कोच मालोलन रंगराजन ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि स्पिनरों के खिलाफ विराट कोहली की बेहतर स्ट्राइक रेट पर बात करते हुए कहा कि उनके जैसे जीनियस को स्पिन के खिलाफ अपने खेल को निखारने के लिए अतिरिक्त घंटे लगाने की जरूरत नहीं है। आईपीएल में पहले भी बीच के ओवरों में कोहली के स्पिनरों के खिलाफ खेलने पर सवाल उठाए गए हैं, लेकिन पिछले साल के बारे में बात करते हुए मालोलन ने कहा कि कोहली को अलग से दोष देना उचित नहीं है। पिछले सीजन में केवल विराट ही ऐसे नहीं थे जो अच्छी स्ट्राइक रेट से बैटिंग नहीं कर रहे थे उसमें पूरी टीम थी।
स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष पर मालोलन ने कहा कि वो काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और ये उन्हें तय करना है कि वो क्या करना चाहते हैं और किसी खास गेंदबाज के खिलाफ किस तरह से खेलते हैं। इतने लंबे समय तक खेलने के बाद भी कोहली लगातार ये देखते रहते हैं कि वो क्या कर सकते हैं जो मेरे लिए अविश्वसनीय है। कोहली आईपीएल 2024 में 741 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिसमें तेज और स्पिन के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 168.79 और 137.9 था। मौजूदा सीजन के आधे से ज्यादा समय में तेज और स्पिन के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 147.76 और 140.57 है। अगर उनकी टीम टूर्नामेंट में आगे बढ़ती है तो कोहली रन बनाने वालों की सूची में भी शीर्ष पर आ सकते हैं।