PBKS vs RCB: टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने गुरुवार को चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होने वाले आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 1 के लिए भविष्यवाणी की। अश्विन ने टीम का नाम भी बताया और इसके पीछे की वजह भी बताई।

आरसीबी फाइनल में पहुंचेगी

अश्विन ने साफ तौर पर आरसीबी का समर्थन किया और कहा कि साल 2016 के बाद ये टीम 2025 के फाइनल में पहुंचेगी। आरसीबी ने इस सीजन के आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ऐतिहासिक रन चेज किया था और अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंची थी। आरसीबी वैसे तो कई सीजन में प्लेऑफ में पहुंची है, लेकिन साल 2016 के बाद ये टीम कभी फाइनल में नहीं पहुंची थी।

पंजाब के लिए यानसेन का जाना बड़ा झटका

अश्विन का मानना ​​है कि मौजूदा आरसीबी टीम में वह सब कुछ है जो आखिरकार लाइन पार कर सकता है। जबकि पीबीकेएस की बल्लेबाजी स्थिर दिखती है उनकी गेंदबाजी को झटका लगा है क्योंकि मार्को यानसन स्वदेश वापस लौट गए हैं। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि पंजाब किंग्स को हराना मुश्किल लग रहा है क्योंकि ये टीम हर डिपार्टमेंट में मजबूत है, लेकिन उनकी सबसे बड़ी समस्या ये है कि मार्को यानसेन वापस लौट गए हैं और उनकी जगह को भरना मुश्किल है।

हेजलवुड का टीम में होगा जरूरी

अश्विन ने आगे कहा कि आरसीबी के लिए भी सबकुछ आसान नहीं होने वाला है क्योंकि अगर जोश हेजलवुड उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो इस टीम की गेंदबाजी संतुलन को नुकसान होगा। वहीं उन्होंने कहा कि यह खेल पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करेगा कि आरसीबी पंजाब किंग्स की सलामी जोड़ी के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है। अगर आरसीबी इस टीम के साथ फाइनल में पहुंचती है तो मुझे हैरानी नहीं होगी। मेरी सोच और अनुमान के मुताबिक आरसीबी क्वालीफायर 1 के बाद फाइनल में पहुंच जाएगी।