IPL 2025: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंजर शेन वॉटसन ने बताया कि आईपीएल2025 में जगह बनाने वाली चार टीमें यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टायटंस में से कौन इस बार चैंपियन बनेगी। यही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि फाइनल मैच में कौन खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच बनेगा।

आरसीबी बनेगी चैंपियन

शेन वॉटसन ने साफ किया कि इस बार आरसीबी चैंपियन बनेगी और विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतेंगे। आरसीबी ने इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में खेले 14 मैचों में से 9 मैचों में जीत हासिल करते हुए अंकतालिका में 19 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहते हुए अपने अभियान का समापन किया था। आईपीएल में 9 साल के बाद आरसीबी ने शीर्ष दो में अपनी जगह बनाई थी।

विराट कोहली बनेंगे प्लेयर ऑफ द मैच

आरसीबी के पास 18 साल के सूखे को खत्म करने का अच्छा मौका है और शेन वॉटसन ने इस टीम का समर्थन भी किया। उन्होंने बताया कि जोश हेजलवुड की वापसी इस टीम के लिए काफी अच्छा है। वॉटसन ने अपने एक्स हैंडल पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा कि आईपीएल 2025 का विजेता, और मैं इसके बारे में लंबे समय से सोच रहा था, आरसीबी है साथ ही मेरे लिए मैन ऑफ द मैच विराट कोहली हैं, एक महान खिलाड़ी और यही कारण है। मुझे बस यह लग रहा है कि यह आरसीबी के लिए सही समय है। टूर्नामेंट के अंत में उन्हें कुछ झटके जरूर लगे, लेकिन जोश हेजलवुड के प्लेऑफ में वापस आने से मुझे लगता है कि यह साल उनके लिए है।

साल 2016 में RCB और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेले गए IPL के फाइनल के दौरान शेन वॉटसन का प्रदर्शन खराब रहा था। उन्होंने पहले चार ओवर में 61 रन लुटाए और बाद में 11 (9) रन पर आउट हो गए, जिससे RCB आठ रन से मैच हार गई थी। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने फाइनल में अपने निराशाजनक प्रदर्शन के लिए RCB के प्रशंसकों से बार-बार माफी मांगी थी जिसकी वजह से वे अपनी पहली खिताबी जीत से चूक गए थे।