IPL 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने बताया कि आईपीएल 2025 का खिताब किस टीम के नाम हो सकता है। इस सीजन में प्लेऑफ में आरसीबी, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और गुजरात टायटंस ने जगह बनाई है। चारों टीमें काफी मजबूत है और हर टीम चैंपियन बनने की दावेदार है, लेकिन वेंगसरकर ने बताया कि कौन दो टीमें इसके लिए प्रबल दावेदार है।

आरसीबी या पंजाब में से कोई एक जीत सकता है खिताब

वेंगसरकर का मानना है कि इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) या पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) में से कोई एक टीम खिताब जीत सकती है। वेंगसरकर से जब पूछा गया कि आईपीएल 2025 कौन जीतेगा, तो उन्होंने आईएएनएस से कहा कि आरसीबी और पंजाब कई सालों से खिताब जीतने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि इनमें से कोई एक टीम इस बार आईपीएल जीतेगी और यह इस टीम, फ्रेंचाइजी और मालिकों के लिए बहुत अच्छा होगा। उन्होंने मुंबई इंडियंस को आईपीएल खिताब का दावेदार नहीं बताया।

आपको बता दें कि प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों में से मुंबई ने 5 बार खिताब जीता है जबकि गुजरात की टीम भी एक बार चैंपियन बन चुकी है। इन दोनों टीमों के अलावा प्लेऑफ में पहुंची आरसीबी और पंजाब की टीम ने अब तक एक बार भी चैंपियन बनने का गौरव हासिल नहीं किया है। पंजाब की टीम लंबे समय के बाद श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल प्लेऑफ में पहुंची है तो वहीं आरसीबी रजत पाटीदार की कप्तानी में कमाल का खेल दिखा रही है। इस बार ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या किसी नई टीम के हाथ में ट्रॉफी जाती है या नहीं।