आईपीएल 2025 का 34वां मैच काफी रोमांचक रहा और इस मैच में आरसीबी को उनके घर में हार मिली। पंजाब किंग्स ने हर मामले में इस मैच में बाजी मारी और जीत हासिल की, लेकिन इस मुकाबले में हारी हुई टीम यानी आरसीबी के ऑलराउंडर टिम डेविड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वैसे इस मुकाबले में पंजाब के कई खिलाड़ियों का ऐसा प्रदर्शन रहा जिन्हें ये अवार्ड दिया जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
इस मैच मेंं आरसीबी पहले बैटिंग करते हुए एक समय पर पंजाब के खिलाफ बुरी तरह से संघर्ष कर रही थी और इस टीम ने अपने 7 विकेट 42 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद टिम डेविड ने अपनी टीम को मुश्किल से उबारा और फिर उन्होंने 26 गेंदों पर 3 छक्के और 5 चौकों के साथ 50 रन की नाबाद पारी खेली। वैसे इस मैच में पंजाब की तरफ से अर्शदीप, यानसेन, चहल और हरप्रीत ने 2-2 विकेट लिए जबकि बार्टलेट को एक सफलता मिली।
टिम डेविड बने प्लेयर ऑफ द मैच
अर्शदीप ने आरसीबी के शुरुआती दो बैटर साल्ट और कोहली को आउट कर इस टीम को दबाव में ला दिया तो फिर चहल ने रजत पाटीदार और जितेश को आउट करके और प्रेशर बना दिया। अब जिस टीम के 7 विकेट जल्दी-जल्दी गिर जाएं और फिर छठे नंबर पर आया बल्लेबाज इस तरह के सिचुएशन में इस तरह की पारी खेले तो इससे अच्छा क्या हो सकता है। यानी साल्ट ने ना सिर्फ टीम की लाज बचाई बल्कि टीम को स्कोर को अच्छी स्थिति में पहुंचाया साथ ही दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी किया। इन सारी बातों को देखते हुए वो प्लेयर ऑफ द मैच बने।
रजत पाटीदार ने तोड़ा ऋषभ पंत का रिकॉर्ड
पंजाब के खिलाफ इस मैच में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने 18 गेंदों पर एक छक्का और एक चौके की मदद से 23 रन की पारी खेली। इस पारी के दम पर उन्होंने आईपीएल में 1000 रन पूरे किए और इस लीग में सबसे कम गेंदों पर 1000 रन पूरा करने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए। रजत ने इस लीग में अपने 1000 रन 626 गेंदों पर पूरा किया और पंत को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 630 गेंदों पर ये कमाल किया था।
आईपीएल में सबसे कम गेंदों पर 1000 रन बनाने वाले भारतीय
604 – वीरेंद्र सहवाग
617 – यूसुफ पठान<br>626 – रजत पाटीदार
630 – ऋषभ पंत<br>651 – हार्दिक पांड्या
आईपीएल में सबसे कम गेंदों पर 1000 रन बनाने वाले बैट्समैन
545 – आंद्रे रसेल
575 – ट्रेविस हेड
594 – हेनरिक क्लासेन
604 – वीरेंद्र सहवाग
610 – ग्लेन मैक्सवेल
615 – क्रिस गेल
617 – यूसुफ पठान/सुनील नरेन
626 – रजत पाटीदार
628 – लियाम लिविंगस्टोन
630 – ऋषभ पंत