IPL 2025: आरसीबी ने इस सीजन का 5वां मैच अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला। इस मैच में आरसीबी बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और दिल्ली ने लक्ष्य का पीछा आसानी से कर लिया। हालांकि शुरुआत में दिल्ली पूरी तरह से मैच गंवाने की स्थिति में आ गई थी, लेकिन केएल राहुल की नाबाद 93 रन की पारी ने मैच को पूरी तरह से बदल दिया। आरसीबी के इस सीजन में अपने घरेलू मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में भी हार मिली।

बारिश ने बिगाड़ दिया आरसीबी का खेल

आरसीबी की हार के बाद टीम के मेंटर दिनेश कार्तिक ने कहा कि इस मैच के दौरान दिल्ली को बारिश से मदद मिली। इस मैच में 164 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स मुश्किल स्थिति में थी क्योंकि छह ओवर बचे थे और रन रेट लगभग 10.5 की थी, लेकिन इसके बाद राहुल और स्टब्स ने तेजी से रन जुटाए और 13 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। केएल राहुल की 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन और ट्रिस्टन स्टब्स की 23 गेंदों पर 38 रन की नाबाद 111 रनों की साझेदारी के दम पर कैपिटल्स ने बेंगलुरु में छह विकेट से जीत दर्ज की।

बैटिंग के लिए आसान नहीं थी पिच

दिनेश कार्तिक ने बताया कि आरसीबी की हार में कंडीशन ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि ये पिच निश्चित रूप से बैटिंग के लिए आसान नहीं थी। हमने यहां जो भी मैच खेले हैं उसमें यह सबसे चुनौती वाला रहा। पहले मैच में दूसरी पारी में ओस थी और बैटिंग करना आसान होगया था, लेकिन दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में इतनी ओस नहीं थी,लेकिन पिच फिर भी सख्त था। वहीं मैच के दौरान कुछ देर के लिए बारिश आई और चीजें बदल गई। आप देख सकते हैं कि जिस तरह से शॉट्स राहुल और स्टब्स ने लगाए थे वो पहली पारी में संभव नहीं थे।

राहुल-स्टब्स ने बदल दिया खेल

कार्तिक ने कहा कि अगर आरसीबी ने स्टब्स और राहुल में से किसी एक को आउट कर दिया होता तो मैच बदल सकता था। उन्होंने कहा कि पिछली बार जब हम इस पिच पर खेले थे तब ये थोड़ी चिपचिपी थी। अगर आपने हमारी पारी के पहले चार ओवरों से लेकर 13वें ओवर तक देखा हो तो हम बल्ले से खेल में पूरी तरह से बने हुए थे। हम लड़खड़ा रहे थे लेकिन फिर भी एक अच्छा स्कोर बनाने में कामयाब रहे और वे (दिल्ली) संघर्ष कर रहे थे क्योंकि 50 रन पर इस टीम के 4 विकेट गिर चुके थे। हमें लगा था कि अगर हम केएल राहुल या फिर स्टब्स को आउट कर दें तो खेल में वापस आ जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।