LSG vs RCB, IPL 2025: आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच यानी 70वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ इकाना स्टेडियम, लखनऊ में होगा। इस मैच में आरसीबी के पास अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंचने का अच्छा मौका होगा। इससे पहले यानी लीग के 69वें मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर पहला स्थान हासिल किया था।

आरसीबी के पास अंकतालिका में पहले नंबर पर पहुंचने का मौका

पंजाब (नेट रन रेट: +0.372) के अब मुंबई पर जीत के बाद 19 अंक हो गए हैं और वो पहले स्थान पर पहुंच गया है जबकि आरसीबी (नेट रन रेट: +0.255) के अभी 17 अंक हैं। अगर आरसीबी ने लखनऊ को हरा दिया और उसका रन रेट अच्छा रहा तभी वो पहले स्थान पर पहुंच सकता है। वहीं आरसीबी अगर जीत गया और उसका रन रेट पंजाब के मुकाबले कम रहा तो उसे दूसरे स्थान पर रहते हुए संतोष करना होगा। यही नहीं आरसीबी अगर लखनऊ से हार गया तो वह तीसरे स्थान पर ही बना रहेगा। आरसीबी के हारने की स्थिति में गुजरात 18 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहेगा। यानी यहां पर आरसीबी को जीत से कम कुछ नहीं चाहिए।

जितेश या रजत कौन करेगा कप्तानी

आरसीबी ने इस लीग में अपना 13वां लीग मैच लखनऊ में ही खेला था और उसे हैदराबाद ने 42 रन से हरा दिया था। अब रजत पाटीदार की टीम को 14वां लीग में यहीं पर ऋषभ पंत की टीम के खिलाफ खेलना है। आरसीबी को जीत से कम कुछ नहीं चाहिए होगा और एक भी गलती टीम पर भारी पड़ सकती है। आरसीबी को लखनऊ के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन सावधानी से करना होगा।

आरसीबी के खिलाड़ी जैकब बेथेल और लुंगी नगिडी अपनी-अपनी नेशनल टीम के लिए खेलने के लिए स्वदेश लौट चुके हैं। जोश हेजलवुड टीम में शामिल तो हो गए हैं, लेकिन ये देखना बाकी है कि आरसीबी उन्हें प्लेइंग इलेवन में इतने लंबे गैप के बाद मौका देती है या नहीं। ये टीम ब्लेसिंग मुजरबानी को भी शायद मौका दे सकती है यानी हेडलवुड या मुजरबानी में से कोई एक प्लेइंग इलेवन में हो सकता है। पिछले मैच में टीम के नियमित कप्तान रजत पाटीदार इस मैच में कप्तान करेंगे या फिर बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलेंगे ये भी देखने वाली बात होगी। पिछले मैच में उन्होंने कप्तानी नहीं की थी और उनकी जगह जितेश शर्मा ने ये जिम्मेदारी संभाली थी।

लखनऊ के खिलाफ आरसीबी की संभावित टीम (इम्पैक्ट प्लेयर समेत)

फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड/ब्लेसिंग मुजरबानी, सुयश शर्मा।

69 मैचों के बाद आईपीएल 2025 की अंकतालिका

टीममैचजीतहारटाईनो-रिजल्टअंकनेट रन रेट
Punjab Kings (Q)149401190.372
Gujarat Titans (Q)149500180.254
Royal Challengers Bengaluru (Q)138401170.255
Mumbai Indians (Q)148600161.142
Delhi Capitals (E)147601150.011
Sunrisers Hyderabad (E)14670113-0.241
Lucknow Super Giants (E)13670012-0.337
Kolkata Knight Riders (E)14570212-0.305
Rajasthan Royals (E)14410008-0.549
Chennai Super Kings (E)14410008-0.647