आईपीएल 2026 के ऑक्शन में आरसीबी ने आठ खिलाड़ियों पर दांव लगाया था। वेंकटेश अय्यर पर फ्रेंचाइजी ने सबसे ज्यादा 7 करोड़ रुपए खर्च किए थे। वहीं 2 करोड़ बेस प्राइस वाले जैकब डफी को भी टीम ने खरीदा था। डफी का साल 2025 में कमाल का प्रदर्शन रहा है और वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी हैं। वह IPL 2026 में जोश हेजलवुड के साथ आरसीबी की बॉलिंग में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

अभिषेक शर्मा नंबर 1, वैभव-प्रियांश भी लिस्ट में; ये हैं 2025 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय

जैकब डफी ने साल 2025 में तीनों फॉर्मेट मिलाकर 81 विकेट झटके हैं। वह इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी तो हैं ही, साथ ही दुनियाभर में भी इस साल उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने इस कामयाबी के साथ रिचर्ड हेडली के 40 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। वह न्यूजीलैंड के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। रिचर्ड हेडली ने 1985 में 79 विकेट अपने नाम किए थे।

न्यूजीलैंड के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट

  • जैकब डफी: 81 विकेट
  • रिचर्ड हेडली: 79 विकेट
  • डेनियल विटोरी: 76 विकेट
  • ट्रेंट बोल्ट: 72 विकेट

साल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट

  • जैकब डफी: 81 विकेट, 39 पारी (न्यूजीलैंड)
  • ब्लेसिंग मुजरबानी: 65 विकेट, 34 पारी (जिम्बाब्वे)
  • मैट हेनरी: 65 विकेट, 29 पारी (न्यूजीलैंड)
  • अली दाऊद: 63 विकेट, 37 पारी (बहरीन)
  • कुलदीप यादव: 60 विकेट, 28 पारी (भारत)

जैकब डफी का कैसा रहा प्रदर्शन?

जैकब डफी ने साल 2025 अगस्त में ही डेब्यू किया था। उन्होंने इस साल 4 टेस्ट मैच खेलते हुए 25 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। वहीं इस साल 11 वनडे मैचों में उन्होंने 21 विकेट लिए और 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 35 विकेट अपने नाम किए। आरसीबी ने उन्हें दो करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ लिया है। यह खिलाड़ी आरसीबी के लिए आईपीएल 2026 में ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है।

मुंबई इंडियंस 4, KKR के 3; भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2026 स्क्वाड में किस IPL टीम के कितने खिलाड़ी

आईपीएल 2026 के लिए आरसीबी का स्क्वाड

रजत पाटीदार (कप्तान), अभिनंदन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, देवदत्त पडिक्कल, जैकब बेथेल, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, क्रुणाल पंड्या, नुवान तुषारा, फिल साल्ट, रसिख डार सलाम, रोमारियो शेफर्ड, सुयश शर्मा, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, विराट कोहली, यश दयाल, वेंकटेश अय्यर, जैकब डफी, मंगेश यादव, सात्विक देसवाल, जॉर्डन कॉक्स, कनिष्क चौहान, विहान मल्होत्रा, विकी ओस्तवाल।