रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के पिछले 16 सीजन में एक बार भी खिताब जीतने में सफलता हासिल नहीं की है। विराट कोहली के बाद इस टीम की कप्तानी 2022 में फॉफ डुप्लेसिस को सौंपी गई थी और पिछले सीजन में इस टीम ने अंकतालिका में छठे स्थान पर रहते हुए अपने अभियान का समापन किया था। अब एक बार फिर से डुप्लेसिस की कप्तानी में ये टीम चैंपियन बनने के लिए पूरा जोर लगाएगी।

आरसीबी के अपने साथ बेहतरीन ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के इस सीजन से पहले जोड़ा था तो वहीं आईपीएल 2024 की नीलामी में अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया था। आरसीबी के पास विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल जैसे कमाल के खिलाड़ी हैं, लेकिन खिताबी जीत हासिल करने के लिए इस टीम को अपनी बेहतरीन प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना होगा। ऐसे में इस सीजन के लिए इस टीम की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है आइए बताते हैं।

तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं कैमरन ग्रीन

आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए फिर से पिछली बार की तरह कप्तान डुप्लेसिस और विराट कोहली ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। आरसीबी ने इस सीजन से पहले शानदार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस से खरीदा था और उन्हें इस बार तीसरे नंबर पर आजमाया जा सकता है। आरसीबी के लिए रजत पाटीदार ने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्हें चौथे नंबर पर आजमाया जा सकता है। ग्लेन मैक्सवेल इस सीजन में फिर से पांचवें नंबर पर अपनी बल्लेबाजी का दम दिखा सकते हैं।

आरसीबी के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का यह आखिरी आईपीएल सीजन होगा और उनकी कोशिश होगी कि वह टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। कार्तिक पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि वह इस सीजन के बाद आईपीएल में नहीं खेलेंगे। इस बार वह आरसीबी के लिए छठे क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं तो वहीं सातवें स्थान पर सुयश प्रभूदेसाई और महिपाल लोमरोर हो सकते हैं। इसमें महिपाल लोमरोर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी करते हैं तो वहीं गेंदबाज के रूप में टीम में करन शर्मा, अल्जारी जोसेफ, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज हो सकते हैं।

आईपीएल 2024 के लिए आरसीबी की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

फॉफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभूदेशाई/महिपाल लोमरोर, करन शर्मा, अल्जारी जोसेफ, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज

आईपीएल 2024 के लिए आरसीबी की टीम

फॉफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, करन शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन,अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।