IPL 2025: भारत के स्टार बल्लेबाज और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पूर्व कप्तान विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ट्रॉफी जीतने के अपने लंबे समय के सपने को साकार करने से सिर्फ दो कदम दूर हैं। आरसीबी को क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) से भिड़ना है और इस मैच में मिली जीत के बाद ये टीम सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। कोहली इस सीजन में अच्छी लय में हैं और उन्होंने 13 पारियों में 60.20 की औसत और 147.91 की स्ट्राइक रेट से 602 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम आठ अर्द्धशतक हैं।

प्लेऑफ में नहीं चलता है कोहली का बल्ला

कोहली अपने प्राइम फॉर्म में जरूर हैं, लेकिन आरसीबी के लिए चिंता का विषय यह है कि उनकी टीम का यह स्टार बल्लेबाज इस लीग में प्लेऑफ मैचों में अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। अब तक खेले 15 प्लेऑफ मैचों में कोहली ने 26.23 की साधारण औसत और 121.78 की स्ट्राइक रेट से 341 रन बनाए हैं। आरसीबी के इस सलामी बल्लेबाज ने सिर्फ दो अर्धशतक बनाए हैं, जिसमें से आखिरी अर्धशतक 2016 के फाइनल में आया था।

आरसीबी को अगर फाइनल में पहुंचना है तो इसके लिए विराट कोहली के बल्ले का चलना बेहद जरूरी है। यही नही अगर ये टीम 9 साल के बाद फाइनल खेलना चाहती है तो कोहली को अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया होगा। हालांकि कोहली ऐसा करने में सक्षम हैं जिन्होंने पिछले दो साल में नॉकआउट चरण में शानदार प्रदर्शन किया है। कोहली ने 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 50वां शतक जड़कर वनडे विश्व कप के नॉकआउट चरण में पचास से अधिक रन बनाने के अपने लंबे सूखे को समाप्त किया था और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में 55 रन की पारी भी खेली।

कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 76 रन (59 गेंद) बनाकर भारत की 2024 में हुए टी20 विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में कोहली ने 84 रन (98) की महत्वपूर्ण पारी खेली थी, जिससे भारत 265 रनों का पीछा करते हुए चार विकेट से मैच जीत गया था। इसलिए, पिछले दो सालों में जरूरत के समय में बल्लेबाजी के इस दिग्गज ने हमेशा अपनी टीम के लिए खड़े होकर प्रदर्शन किया है और वह अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखने के लिए बेताब होंगे।