Big Bash League 2024 25: बिग बैश लीग कि इस सीजन में आरसीबी के बल्लेबाज टिम डेविड ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 6 छक्कों के साथ दमदार पारी खेली और अपनी टीम होबार्ट हरिकेन्स को 5 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
इस लीग के 24वें मैच में एडिलेड का सामना होबार्ट के साथ हुआ था और इसमें होबार्ट के बल्लेबाज टिम डेविड का तूफानी रूप देखने को मिला जो आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इस सीजन के लिए बैंगलोर ने टिम डेविड को अपनी टीम में 3 करोड़ की रकम खर्च करते हुए शामिल किया था। टिम डेविड आईपीएल में पहले मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं।
एडिलेड और होबार्ट के बीच हुए इस मैच में एडिलेड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और इस टीम ने फिर 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए। इसके जवाब में होबार्ट ने 18.4 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाए और 5 विकेट से मैच जीत लिया। टिम डेविड को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टिम डेविड ने लगाए 6 छक्के, 22 गेंदों पर पूरा किया अर्धशतक
होबार्ट ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की थी और इस टीम के 4 विकेट 101 रन पर गिर गए थे और टीम संघर्ष करती हुई दिख रही थी, लेकिन फिर टिम डेविड छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और तेज पारी खेलकर नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और 28 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 6 बेहतरी छक्के लगाए साथ ही 3 चौके भी जड़े जबकि उनका स्ट्राइक रेट 221.43 का रहा। मिचेल ओवेन ने इस मैच में 37 रन, मैथ्यू वेड 27 रन जबकि साई होप ने 11 रन की पारी खेली तो वहीं निखिल चौधरी ने टीम के लिए 22 रन बनाए।
एडिलेड के ओपनर बल्लेबाज क्रिस लिन ने अच्छी पारी खेली और उन्होंने 3 छक्के और 5 चौकों के साथ 27 गेंदों पर 49 रन बनाए जबकि कप्तान एलेक्स रॉस ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और उन्होंने 29 गेंदों पर एक छक्का और 6 चौकों की मदद से 47 रन की पारी खेली। ओली पोप ने भी तेज बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों पर 33 रन बनाए जबकि जेमी ओवर्टन ने 18 गेंदों पर नाबाद 27 रन की पारी खेली। होबार्ट की तरफ से इस मैच में वकार सलामखेल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके।