Vijay Hazare Trophy 2025-26: आरसीबी के स्टार बैटर देवदत्त पडीक्कल विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025-26 में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। देवदत्त ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत शतक के साथ की थी और फिर दूसरे मैच में भी उन्होंने शतकीय पारी खेलने का कमाल किया। उन्होंने पहले मैच में झारखंड के खिलाफ तो वहीं दूसरे मैच में केरल के खिलाफ धाकड़ बैटिंग की और इससे उनकी टीम को जीत मिली।
दो मैचों में दो शतक लगा चुके हैं देवदत्त
देवदत्त पडीक्कल का बल्ला विजय हजारे में जमकर बोल रहा है और इसका जबरदस्त उदाहरण उनका बैक-टू-बैक शतक है। उन्होंने इस सीजन के पहले ही मैच में झारखंड के खिलाफ 147 रन की तगड़ी पारी खेली थी और फिर केरल के खिलाफ उन्होंने124 रन की धैर्यभरी पारी खेली। उन्होंने इस सीजन में अब तक खेले 2 मैचों में 135.50 की औसत के साथ 271 रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट के दूसरे राउंड के मुकाबले खेले जाने तक वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
इस पारी के साथ पडिक्कल के लिस्ट ए मैचों में सिर्फ 35 मैचों में 2,342 रन हो गए हैं जिसमें उनका औसत 83 से ज्यादा है। खास बात ये है कि इनमें से 2,282 रन विजय हजारे ट्रॉफी में आए हैं, जहां उनका औसत 94 से ज्यादा है। टूर्नामेंट की शुरुआत में लगातार दो शतक लगाकर पडिक्कल की फॉर्म कर्नाटक के लिए एक बड़ा बूस्ट है क्योंकि वे मोमेंटम बनाना चाहते हैं और टूर्नामेंट में शुरुआती दावेदार के तौर पर खुद को स्थापित करना चाहते हैं।
कर्नाटक को केरल पर मिली जीत
केरल और कर्नाटक के बीच खेले गए मैच में केरल की टीम को 8 विकेट से जीत मिली। इस मैच में केरल ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 284 रन बनाए। इसके बाद कर्नाटक की टीम ने देवदत्त पडीक्कल के 124 रन और करुण नायर के नाबाद 130 रन की पारी के दम पर 48.2 ओवर में 2 विकेट पर 285 रन बनाकर मैच को जीत लिया। कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने सिर्फ एक रन ही बनाए जबकि स्मरण रविचंद्रन 25 रन बनाकर नाबाद रहे। करुण को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
