पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 34वें मैच में आरसीबी की बल्लेबाजी पूरी तरह से धराशाई हो गई। इस टीम के सभी दिग्गजों ने श्रेयस के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। हालांकि टिम डेविड ने अच्छी पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का शो पूरी तरह से फ्लॉप रहा। आलम ये रहा कि ये टीम 14 ओवर में 9 विकेट पर 95 रन ही बना पाई। ये जीतने लायक स्कोर नहीं था और फिर आरसीबी को 5 विकेट से हार मिली।
सहवाग ने आरीसीबी के बल्लेबाजों की आलोचना की
आरसीबी की इस हार के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इस टीम के बल्लेबाजों की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि आरसीबी के किसी भी खिलाड़ी ने क्रीज पर बने रहने के लिए कॉमन सेंस का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने क्रिकबज पर कहा कि आरसीबी ने खराब बल्लेबाजी की और सभी ने आउट होने के लिए लापरवाही से शॉट खेले। एक भी बल्लेबाज अच्छी गेंद पर आउट नहीं हुआ। कम से कम एक बल्लेबाज को तो कॉनम सेंस का इस्तेमाल करना चाहिए था। अगर उनके पास विकेट होते, तो वे 14 ओवर में 110 या 120 रन तक पहुंच सकते थे, जिससे उन्हें लड़ने का मौका मिलता।
पाटीदार को बल्लेबाजी की समस्या का खोजना होगा समाधान
सहवाग ने आगे कहा कि विकेट लेने और विकेट अर्जित करने में अंतर है। सहवाग ने बल्लेबाजी की समस्या का समाधान न खोज पाने के लिए कप्तान रजत पाटीदार की भी कड़ी आलोचना की। सहवाग ने कहा कि पाटीदार को सोचना होगा और समाधान निकालना होगा। वे घरेलू मैदान पर जीत नहीं पा रहे हैं। उनके गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनके बल्लेबाज लगातार क्यों विफल हो रहे हैं। अगर आपके बल्लेबाज घरेलू मैदान पर लगातार विफल होते हैं, तो यह ठीक नहीं है इसे कौन सुधारेगा।