रवींद्र जडेजा और रीवा सोलंकी की शादी का रिसेप्‍शन सोमवार रात को हुआ। रिसेप्‍शन जडेजा के ससुराल वालों ने दिया। इसमें राजनीति और खेल से जुड़े कई जाने माने लोग शामिल हुए। बता दें कि रवींद्र जडेजा और रीवा की शादी रविवार को हुई थी। अभी जडेजा की ओर से भी रिसेप्‍शन दिया जाना है। यह कार्यक्रम जडेजा के होमटाउन जामनगर में होगा।

Read Alsoजडेजा की शादी में फायरिंग: DGP ने कहा- मामूली घटना, UP में चलती हैं कम से कम 100 गोलियां

रिसेप्‍शन के दौरान खाने की काफी सारी वैरायटियां थीं। खाने में पंजाबी और नॉर्थ इंडियन के साथ ही गुजराती डिशेज भी थी। बताया जा रहा है कि लगभग 35 तरह के पकवान बनाए गए थे। रिसेप्‍शन में रवींद्र जडेजा ने ब्‍ल्‍यू कलर की ब्रिचिस और जोधपुरी सूट पहन रखा था। वहीं रीवा ने नेट साड़ी पहन रखी थी। इस मौके पर जडेजा ने कहा कि फोटो देखते ही उन्‍हें रीवा पसंद आ गई थी। बता दें कि रिसेप्‍शन के दौरान एक समय एक जैसे ही कपड़े पहन रखे थे।

Read AlsoVideo:संगीत सेरेमनी में रवींद्र जडेजा ने दिखाए तलवारबाजी के करतब

रिसेप्‍शन में आईपीएल टीम गुजरात लॉयंस के युवा खिलाड़ी भी शरीक हुए। इनमें इंडिया अंडर-19 टीम के कप्‍तान ईशान किशन भी शामिल थे। इन खिलाडि़यों को पारंपरिक अंदाज में राजपूती साफे पहनाए गए। हालांकि सुरेश रैना, एमएस धोनी जैसे जडेजा के करीबी दोस्‍त रिसेप्‍शन में नहीं आए। ये आईपीएल में बिजी हैं।
रिसेप्‍शन जडेजा के ससुराल वालों की ओर से दिया गया था। इस वजह से ज्‍यादातर नेता इसमें शरीक हुए। इनमें कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल व अर्जुन मोढ‍वाडि़या और सूरत से भाजपा सांसद दर्शना शामिल थे। भी शामिल हुए। बता दें कि रवींद्र जडेजा की पत्‍नी रीवा के पिता कांग्रेस नेता थे।

Read Also: रवींद्र जडेजा की शादी की नई तस्‍वीरें: विदाई में फूट-फूटकर रोईं रीवा

रीवा बार-बार अपने पीहर के लोगों की ओर मुड़कर देखती रहीं।(Photo: Twitter)