भारतीय स्टार बल्लेबाज रविंद्र जडेजा का जश्न मनाने का अपना एक अलग तरीका है। वह जब भी अर्धशतक या शतकीय पारी खेलते हैं बल्ले को तलवार बनाकर उसे खास अंदाज में घुमाते नजर आते हैं। अब अपना यही एक गुण वह अपनी एमएलए पत्नी रिवाबा को सिखा रहे हैं।

रिवाबा ने सीखी तलवारबाजी

रिवाबा ने अपने पति और भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उनके हाथ में तलवार है और जडेजा पीछे खड़े होकर उन्हें तलवारबाजी सिखाते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में रिवाबा गुलाबी रंग के सूट में नजर आ रही है। वहीं जडेजा टी शर्ट और शॉट्स में दिखाई दे रहे थे। बैकग्राउंड में दीवार पर रविंद्र जडेजा के अवॉर्ड्स नजर आ रहे हैं।

रिवाबा ने शेयर की तस्वीर

रिवाबा ने कैप्शन में लिखा, ‘मैंने कभी ताज के बारे में नहीं सोचा, मेरे लिए तलवार ही काफी है।’ फैंस को यह तस्वीर काफी पसंद आई। एक यूजर ने लिखा कि जडेजा अपनी पत्नी को जंग के लिए तैयार कर रहे हैं। वहीं कुछ ने लिखा कि यह कपल परफेक्ट है। एक यूजर ने लिखा कि जडेजा पत्नी को भी अपने अंदाज में जश्न मनाना सिखा रहे हैं।

जडेजा को चीयर करने पहुंची थी रिवाबा

रिवाबा कुछ दिन पहले तक वर्ल्ड कप में पति को चीयर कर रही थी। फाइनल मुकाबले के दौरान वह भी अहमदाबाद में मौजूद थीं। रविंद्र जडेजा ने वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया था। अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी के अलावा उन्होंने फील्डिंग में भी कमाल दिखाया था। हालांकि टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाई।