भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। इन दिनों वह परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। रविंद्र जडेजा ने 25 जुलाई 2024 को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में उनके साथ रविचंद्रन अश्विन भी दिख रहे हैं।

तस्वीर की खास बात यह है कि रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों ने काले रंग की टी-शर्ट पहन रखी है। टी-शर्ट पर एक जैसा ही प्रिंट है। रविंद्र जडेजा ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, इंद्रन और चंद्रन। रविंद्र जडेजा की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है। एक घंटे के भीतर ही इस पर साढ़े तीन लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। रविंद्र जडेजा की पोस्ट को सुरेश रैना, शिखर धवन और महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज एकता बिष्ट ने भी लाइक किया है। वहीं, हजार से ज्यादा कमेंट भी आ चुके हैं।

रविंद्र जडेजा की पोस्ट देखने के बाद रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं। प्रीति नारायणन ने रविंद्र जडेजा की पोस्ट पर फेस विद टियर्स ऑफ जॉय (खुशी के आंसू वाला चेहरा) वाली इमोजी शेयर की।

अश्विन ने जडेजा की पोस्ट पर नहीं दिया कोई रिएक्शन

रविंद्र जडेजा की पोस्ट पर टी2 विश्व कप विजेता खिलाड़ी और स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए। रविंद्र जडेजा ने लिखा, ‘मेरे पसंदीदा।’ हालांकि, रविंद्र जडेजा की पोस्ट पर रविचंद्रन अश्विन ने खबर लिखे जाने तक कोई कमेंट या रिएक्शन नहीं दिया था।

खास यह है कि यही टी-शर्ट पहने हुए रविचंद्रन अश्विन ने कुछ घंटे पहले कई तस्वीरें शेयर की थीं। रविचंद्रन अश्विन ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, घड़ी को पीछे ले जाना यानी समय को पीछे ले जाना। दरअसल, इन तस्वीरों में अश्विन काफी स्टाइलिश और यंग दिख रहे हैं। अश्विन ने अपनी पोस्ट पर TNPLडायरीज और क्रिकेट का हैशटैग भी लगाया, जबकि श्रीनि राजेश और केदार को टैग भी किया।