भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके 7 साल बाद उन्होंने रीवा सोलंकी से शादी कर ली। रीवा 5 सितंबर को 30 साल की हो गईं। जडेजा गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी माहिर हैं। वे प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगातार तीन तिहरे शतक लगाने वाले पहले भारतीय और ओवरऑल 8वें क्रिकेटर हैं। जिस तरह जडेजा ऑलराउंडर हैं उसी तरह उनकी पत्नी भी ऑलराउंडर ही हैं। रीवा मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर चुकी हैं। अब वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्य हैं।

रविंद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को एक राजपूत परिवार में हुआ था। उन्हें बचपन से ही क्रिकेट में रुचि थी। लगातार मेहनत के बाद 2009 में वे भारतीय क्रिकेट टीम में चुन लिए गए थे। क्रिकेट के मैदान पर ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले जडेजा प्यार के मामले में पीछे थे। 2015 में उनकी बहन नैना ने अपनी दोस्त से मिलने के लिए कहा। शुरू में जडेजा ने आनाकानी की, लेकिन बाद में साथ चले गए। वे नैना के साथ रीवा से मिलने पहुंचे। रीवा को पहली ही नजर देखते हुए जड्डू को प्यार हो गया। फिर दोनों में दोस्ती हो गई और अगले ही साल 2016 में शादी भी कर ली।

रीवा के बारे में बात करें तो राजकोट के एक समृद्ध परिवार में उनका जन्म 1990 में हुआ। रीवा ने राजकोट के आत्मीय इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। उनके पिता हरदेव सिंह सोलंकी राजकोट के जाने-माने बिजनेसमैन और कॉन्ट्रैक्टर हैं। रीवा माता-पिता की इकलौती संतान हैं। दूसरी ओर, उनके चाचा हरि सिंह सोलंकी कांग्रेस पार्टी के नेता हैं। आश्चर्य की बात है कि चाचा कांग्रेस और खुद रीवा भाजपा की सदस्य हैं। रीवा 2019 में भाजपा से जुड़ी थीं।

शादी के बाद रीवा का नाम काफी सुर्खियों में आया था। दरअसल, बात 2018 की है जब रीवा ने अपनी गाड़ी से मोटरसाइकिल पर सवार एक कॉन्‍सटेबल को टक्‍कर मार दी थी, जिसके बाद रीवा और कॉन्सटेबल के बीच तगड़ी बहस हो गयी थी और गुस्से में उसने रीवा के बाल खींचे और तमाचा भी लगा दिया था। हालांकि, इस घटना के बाद रीवा ने उस कॉन्सटेबल पर कानूनी कार्रवाई की थी और उसे गिरफ्तार भी किया गया था।