भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज कर चुकी है। गुरुवार 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में पहले टेस्ट की शुरुआत हुई। यह पहला मौका है जब शुभमन गिल बतौर कप्तान भारतीय सरजमीं पर उतरे हैं। वहीं कप्तान के तौर पर उनकी निगाहें पहली सीरीज जीतने पर भी होंगी। इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर उनके कप्तानी डेब्यू में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज 2-2 से ड्रॉ करवाई थी। इस सीरीज में भारत बिना ऋषभ पंत के उतरा है क्योंकि वह इंग्लैंड के दौरे पर अंगूठे के फ्रैक्चर के कारण चोटिल हुए थे। इसलिए रविंद्र जडेजा को इस सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इस जिम्मेदारी को लेकर भारतीय ऑलराउंडर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
टीम मैनेजमेंट ने नहीं दी कोई जानकारी
दरअसल अहमदाबाद टेस्ट से पहले बीसीसीआई टीवी से बात करते हुए रविंद्र जडेजा ने एक बड़ी बात बताई है। उन्होंने बताया,’उन्होंने (टीम मैनेजमेंट ने) मुझे कुछ नहीं बताया था। उन्होंने बस टीम का ऐलान किया और मैंने देखा मेरे नाम के आगे उपकप्तान लिखा है। मैं बहुत खुश हुआ था। एक खिलाड़ी के तौर पर मैनेजमेंट की तरफ से ऐसी जिम्मेदारी मिलना आपके लिए उत्साहवर्धक होता है। आप हमेशा अपनी टीम के साथ अपना अनुभव शेयर करते हुए कुछ अच्छा ही करना चाहते हैं।’ कप्तान शुभमन गिल ने भी इस मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविंद्र जडेजा की जमकर सराहना की थी। उन्होंने साफ कर दिया था कि वह अब नंबर 6 के लिए उपयुक्त बल्लेबाज हैं।
रविंद्र जडेजा ने बीसीसीआई टीवी के साथ इंटरव्यू में आगे बताया,’बतौर प्लेयर यह मेरे लिए काफी खास है। उन्होंने मुझे यह सम्मान दिया क्योंकि, कप्तान और कोच ने यह निर्णय लिया कि मुझे कुछ अन्य जिम्मेदारी दी जाए। मैं इसके साथ बहुत खुश हूं और जहां भी टीम को मेरे अनुभव या मेरी जरूरत पड़ेगी किसी योजना को बनाने में, मैं हमेशा खुशी से यह करना चाहूंगा।’ जडेजा को यह जिम्मेदारी उनके पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन के उपहार के रूप में मिली है। उन्होंने इंग्लैंड सीरीज में भी 500 से अधिक रन बनाए थे और कई विपरीत स्थितियों से टीम को बाहर निकालते हुए जीत दिलाई थी।
रविंद्र जडेजा इस साल बतौर बल्लेबाज एक शानदार खिलाड़ी के रूप में सामने आए हैं। पिछले सात मुकाबले जो इस साल उन्होंने खेले हैं उनका बल्लेबाजी औसत 70 करीब का रहा है। वहीं 2024 की शुरुआत से अभी तक वह 55 विकेट भी झटक चुके हैं। इस दौरान कई विदेशी दौरे भी शामिल थे। वह वर्तमान में भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के टॉप ऑलराउंडर्स में से एक हैं।