टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बॉन्ड हमेशा देखने लायक होता है। भारतीय टीम में खेलते हुए भी और आईपीएल में सीएसके के लिए खेलते हुए धोनी और जडेजा की जोड़ी ‘जय-वीरू’ की जोड़ी कही जाती है। जडेजा को निखारने में धोनी का बहुत बड़ा हाथ है। यही वजह है कि सर जडेजा भी धोनी के बहुत बड़े फैन हैं और आईपीएल के अलावा जब भी उन्हें मौका मिलता है तो वह उनसे जरूर मिलते हैं।

धोनी से मिलने पहुंचे जडेजा

रविंद्र जडेजा को हाल ही में फिर से धोनी से मिलने का मौका मिला। दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला गया, जहां भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। मैच खत्म होने के बाद जडेजा ने माही के शहर में होते हुए उनसे मुलाकात की है। जड्डू ने इस मुलाकात का फैम मूमेंट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दरअसल, जडेजा ने धोनी के घर के बाहर क्लिक कराई कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जडेजा की यह पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

जड्डू की पोस्ट पर यूजर्स के कमेंट

जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इन तस्वीरों को पोस्ट किया है। जड्डू ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है,”लीजेंड के घर के सामने एक फैन के रूप में पोज देना मजेदार है।” जडेजा की इस पोस्ट पर यूजर्स के भी मजेदार कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में कहा है कि माही भाई अब घर के अंदर भी आने दो। एक अन्य यूजर ने कमेंट कर कहा है कि साक्षी भाभी को बोल देते वही गेट खोल देतीं। ऐसे दरवाजे से क्यों चले गए।