भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 175 रनों की शानदार पारी खेली। भारत ने अपनी पहली पारी दूसरे दिन चायकाल से पहले 574 रनों पर घोषित की। जडेजा के टेस्ट करियर का यह दूसरा शतक था। इससे पहले उनका सर्वाधिक टेस्ट स्कोर 100 रन था जो उन्होंने 2018 में राजकोट के होम ग्राउंड पर वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।
रविंद्र जडेजा श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। इसके बाद कल से आज तक उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए 228 गेंदों पर नाबाद 175 रन बनाए। यह किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा टेस्ट मैच में 7वें या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले 1986 में कपिल देव ने श्रीलंका के खिलाफ कानपुर के मैदान पर 163 रन बनाए थे।
एमएस धोनी को भी छोड़ा पीछे
इस सूची में रविंद्र जडेजा अब टॉप पर आ गए हैं। उनसे पहले इस मामले में ऋषभ पंत नाबाद 159 के साथ दूसरे और पूर्व कप्तान एमएस धोनी 144 रन के साथ तीसरे स्थान पर थे। धोनी ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में यह पारी खेली थी। वहीं ऋषभ पंत की सिडनी के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 की वह 159 नाबाद की पारी कौन भूल सकता है।
5 विकेट गिरने के बाद 3 शतकीय साझेदारी करने वाली टीमें
- वेस्टइंडीज बनाम भारत, दिल्ली 1948
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2011
- भारत बनाम श्रीलंका, मोहाली 2022
रविंद्र जडेजा ने तकरीबन पूरे एक दिन बल्लेबाजी करते हुए 228 गेंदें खेलीं और 17 चौके व 3 छक्के लगाए। उन्होंने ऋषभ पंत (96) के साथ छठे विकेट के लिए 104, रविचंद्रन अश्विन (61) के साथ सातवें विकेट के लिए 130 और फिर मोहम्मद शमी के साथ 9वें विकेट के लिए नाबाद 101 रनों की साझेदारी की। इस पारी में तीनों शतकीय साझेदारियों में वह शामिल थे।
भारत ने मोहाली टेस्ट की पहली पारी में 8 विकेट पर 574 रन बनाए और पारी को घोषित किया। इस पारी में रविंद्र जडेजा के अलावा ऋषभ पंत, हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने भी अर्धशतक जड़े हैं। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का यह पहला मुकाबला 8 मार्च तक होना है। फिर दूसरा मुकाबला 12 से 16 मार्च तक बेंगलुरु में होंगे।