भारतीय टीम के रविवार (9 मार्च) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के तुरंत बाद कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास की अफवाहों पर विराम लगा दिया था। रविंद्र जडेजा ने सोमवार (10 मार्च) को संन्यास की अफवाहों को इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगाकर खारिज कर दिया। जडेजा की रिटायरमेंट की अफवाहों ने तब जोर पकड़ी जब वह फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ स्पेल पूरा करने के बाद विराट कोहली से गले मिले।
रविंद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सुनी-सुनाई बातों पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने लिखा, “अनावश्यक अफवाह न फैलाएं, धन्यवाद।” जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया। अपने दस ओवर के कोटे में जडेजा ने सिर्फ 30 रन दिए और टॉम लेथम का अहम विकेट लिया। इसके बाद ऑलराउंडर को बल्ले से भी योगदान देना पड़ा। उन्होंने 6 गेंदों पर 9 रन की पारी खेली और जडेजा ने ही भारत के लिए विजयी रन बनाए।
टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं
विजयी रन बनाने के बाद जडेजा ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया। उन्होंने पहले हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह के साथ ‘गंगनम स्टाइल’ डांस किया। फिर जब हेड कोच गौतम गंभीर जीत का जश्न मनाने के लिए मैदान पर आए तो उनको गोद में उठा लिया। इससे पहले जडेजा ने भारत के 2024 में टी20 विश्व कप जीतने के बाद सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया था। ऑलराउंडर ने विराट और रोहित के नक्शेकदम पर चलते हुए टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया।

बेटी और पत्नी के साथ जडेजा ने मनाया जश्न
जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की सफलता का जश्न अपनी पत्नी रीवाबा और बेटी निध्याना के साथ मनाया। जडेजा को जश्न के मूड में अपनी बेटी निध्याना को गोद में उठाए भी देखा गया। वनडे में रविंद्र जडेजा की बात करें तो उन्होंने इस प्रारूप में 2806 रन बनाए हैं। उनके नाम 231 विकेट भी हैं। बाएं हाथ का यह खिलाड़ी 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का भी हिस्सा था। जडेजा बेस्ट फील्डर भी चुने गए। पूरी खबर पढ़ें।