भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी के दौरान उंगली पर क्रीम लगाई थी। इसके कारण काफी हंगामा हुआ था। अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मामले में बड़ी कार्रवाई की है। स्टार क्रिकेटर को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। उनकी 25 प्रतिशत मैच फीस काट ली गई है।
क्या हुई रविंद्र जडेजा से गलती
आईसीसी के अनुसार रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान बाएं इंडेक्स फिंगर में सूजन के कारण क्रीम लगाई थी। हालांकि, उन्होंने अंपायर से इसके लिए इजाजत नहीं ली। यही कारण है कि उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्हें एक डिमेरिट प्वाइंट भी मिला है। 24 महीने में यह उनकी पहली गलती थी।
ऑस्ट्रेलिया को पारी से हराने में बड़ी भूमिका निभाई
आईसीसी ने जानकारी दी है कि जडेजा ने अपनी गलती के साथ-साथ मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट की ओर से लगाए गए सैंक्शन को भी स्वीकार लिया। ऐसे में आगे सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। बाएं हाथ के गेंदबाज ने 7 महीने बाद मैदान पर वापसी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी में 2 विकेट झटके। इसके अलावा 70 रनों की पारी भी खेली। ऑस्ट्रेलिया को पारी से हराने में बड़ी भूमिका निभाई।
क्या था मामला
नागपुर टेस्ट के पहले दिन ट्विटर पर शेयर की गई एक फुटेज में रविंद्र जडेजा को मोहम्मद सिराज के हाथ से कुछ लेते हुए और अपनी बाएं हाथ के इंडेक्स फिंगक पर लगाते हुए देखा गया था। इसके बाद कैमरे पर कप्तान रोहित शर्मा के साथ चर्चा के दौरान इसे ऑलराउंडर को बॉलिंग हैड की उंगली पर थोड़ी देर के लिए रगड़ते हुए देखा गया। सिराज की उंगली पर मलहम था और जडेजा ने इसे अपनी उंगलियों पर लगा लिया। भारतीय टीम प्रबंधन ने कहा था कि खिलाड़ी अपने बाएं हाथ के इंडेक्स फिंगर की सूजन वजह से क्रीम लगा रहा था।
आस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से हराया
भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में शनिवार को तीसरे दिन आस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से हराकर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढत बना ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले दिन पहली पारी में 177 रन पर ऑल आउट हो गई थी। टीम इंडिया ने पहली पारी में 400 रन बनाए और 223 रन की बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में एक सत्र भी नहीं खेल पाई और 91 रन पर सिमट गई।