रविंद्र जडेजा एडवेंचर्स (जोखिम भरी अनुभव या साहसिक) लाइफ जीने के शौकीन हैं। वह अक्सर जंगल की सैर के लिए भी निकल जाते हैं। इसकी जानकारी वह सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के जरिए देते रहते हैं। इसी क्रम में उनका हाल में एक बार फिर जंगल में शेर का सामना हो गया। हालांकि, वह शेर को तनिक भी डरे नहीं, बल्कि बिना रुके वीडियो बनाते रहे।
बता दें कि रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे। वह अब तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। इसी वजह से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी वह नहीं चुने गए हैं। जडेजा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में वह जंगल के बीच से गुजर रहे हैं। इसी बीच एक शेर झाड़ियों से निकलकर सड़क पर आ जाता है। हालांकि, जब वह कुछ लोगों को देखता है तो वह कुछ कदम इधर-उधर चहलकदमी के बाद फिर से झाड़ियों के बीच चला जाता है।
India Legends vs Sri Lanka Legends Final Live Cricket Score: जानिए फाइनल मैच के ताजा अपडेट्स
जडेजा ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘वह मेरे जल्द ठीक होने की दुआ करने के लिए ही बाहर निकला था।’ उन्होंने अपनी पोस्ट को wildlife और jungle को टैग भी किया है। उनकी इस पोस्ट पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी कमेंट किया है। वॉन ने लिखा, ‘पसंद आया।’ उन्होंने आग वाली 3 इमोजी भी पोस्ट की हैं।
रविंद्र जडेजा ने एक महीने पहले भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें रात में वह जंगल के बीच से गुजर रहे थे, तभी अचानक 2-3 शेर उनकी गाड़ी के सामने आ गए थे। हालांकि, इसके बाद भी वह गाड़ी धीरे-धीरे चलाते रहे थे। थोड़ी देर बाद शेर लौट गए थे।
View this post on Instagram
बता दें कि रोहित शर्मा ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था, ‘जडेजा के साथ कहीं जाना नहीं चाहिए। वह एक नंबर का पागल आदमी है। जडेजा के कारण हमारी जान पर बन आई थी। हम दक्षिण अफ्रीका में जंगल सफारी में चीता देखने गए थे। हमें लगा था कि 2-3 चीते होंगे और हम उनके पीछे-पीछे चलेंगे। जब हम जंगल पहुंचे तो 20-25 मीटर की दूरी पर दो चीते थे।’
रोहित न बताया था, ‘हम पांचों (मैं, रितिका (रोहित की पत्नी), अजिंक्य, राधिका (रहाणे की पत्नी और रविंद्र जडेजा) एक साथ थे। जैसे हम पहुंचे तो चीते ने मुड़कर हमारी ओर देखा। इस बीच, जडेजा उसे आवाज करके बुलाने लगा। तब मैंने उसे रोकते हुए कहा था कि भाई ये क्या कर रहा है? हम लोग जंगल में हैं और उन्हें पता चला तो हमें दो मिनट में उठाकर ले जाएंगे।’