रविचंद्रन अश्विन ने टी20 क्रिकेट के बढ़ते क्रेज और वनडे क्रिकेट की कम होती लोकप्रियता पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर यह चिंता जताई कि जब विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे से संन्यास ले लेंगे फिर वनडे क्रिकेट का भविष्य क्या होगा? उन्होंने यह चिंता पिछले कुछ समय से वनडे मैचों की गिरती संख्या के कारण जताई है।

मुस्तफिजुर रहमान को लेकर क्यों खड़ा हुआ बवाल? IPL 2026 में खेलने पर BCCI ने दिया बयान

अश्विन को क्यों सता रही चिंता?

रविचंद्रन अश्विन ने कहा,”मैं 2027 वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर श्योर नहीं हूं। मुझे इसको लेकर थोड़ी चिंता हो रही है। बिल्कुल मैं विजय हजारे ट्रॉफी को उसी तरह देख रहा हूं और फॉलो कर रहा लेकिन जैसे सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी को करता था वैसे करने में समस्या आ रही है।”

उन्होंने आगे यह भी कहा,”मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट फिर भी अपनी छाप बरकरार रखेगा लेकिन वनडे क्रिकेट मैं सच में अपनी सोच बताऊं तो जगह नहीं बन पा रही है। हमें देखना होगा कि आखिर ऑडियंस क्या देखना चाहती है। रोहित और विराट विजय हजारे ट्रॉफी खेले लोग उसे भी देखने लगे।”

रविचंद्रन अश्विन ने हैरानी जताते हुए कहा,”विजय हजारे ट्रॉफी घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता है और बहुत ज्यादा लोग इसे फॉलो नहीं करते हैं। विराट और रोहित आए तो फैंस देखने लगे इसे भी। इसे देखते हुए मुझे चिंता है अगर विराट और रोहित वनडे खेलना छोड़ देंगे तो क्या होगा?”

IND vs NZ: शुभमन गिल कप्तान, बुमराह और हार्दिक बाहर; कब होगा भारत के वनडे स्क्वाड का ऐलान?

भारत में वनडे क्रिकेट मैचों की संख्या कम होने के कारण विराट और रोहित को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना पड़ा है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने साफतौर पर कहा था कि वनडे में अपनी प्रैक्टिस जारी रखने और खेल से ज्यादा दिन दूर ना रहें, इसलिए दोनों को घरेलू फिफ्टी ओवर क्रिकेट खेलना होगा। रोहित और विराट टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट ले चुके हैं। अब दोनों सिर्फ वनडे ही खेलते हैं।