भारत के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने लॉर्ड्स टेस्ट में खराब अंपायरिंग को लेकर अंपायर पॉल रीफेल की आलोचना की है। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के चौथे दिन 14 विकेट गिरे और कुछ विवादास्पद फैसले भी हुए। रीफेल ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट के खिलाफ मोहम्मद सिराज की एलबीडब्ल्यू अपील ठुकरा दी। डीआरएस अपील से पता चला कि गेंद लेग स्टंप पर लगती, लेकिन अंपायर के फैसले के कारण रूट को जीवनदान मिल गया। इसके बाद सिराज ने अंपायर को गुस्से से घूरा।

फिर रीफेल ने ब्रायडन कार्स की एक फुल लेंथ गेंद पर भारत के कप्तान शुभमन गिल को भी आउट करार दिया था, जो विकेटकीपर के पास गई थी। डीआरएस से पता चला कि गेंद भारतीय कप्तान के बल्ले पर नहीं लगी थी। भारत के पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने रीफेल की अंपायरिंग की आलोचना करते हुए उनके कुछ ऐसे फैसलों के बारे में बताया, जो भारत के खिलाफ गए। गिल के फैसले को लेकर अश्विन ने कहा, बैट-बॉल के बीच में कार पार्क कर सकता हूं।

आईसीसी को ध्यान देना होगा

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ऐश की बात पर कहा, “पॉल रीफेल के साथ मेरा अनुभव… मैं उनसे बात करना चाहता हूं। मैं ये नहीं कह रहा कि मुझे उनसे कहना चाहिए कि आउट दे दो। ऐसा नहीं है। जब भी भारत गेंदबाजी करता है, उन्हें हमेशा लगता है कि आउट नहीं है। जब भी भारत बल्लेबाजी करता है, उन्हें हमेशा लगता है कि आउट है। अगर ये भारत के खिलाफ नहीं, बल्कि सभी टीमों के खिलाफ है, तो आईसीसी को इस पर ध्यान देना होगा।”

बल्ले और गेंद के बीच के गैप में कार पार्क कर सकता हूं

अश्विन ने कहा, “मेरे पास एक कार है, सेडान, जिसे मैं बल्ले और गेंद के बीच के गैप में पार्क कर सकता हूं। यह साफ है कि आउट नहीं थे। लेकिन यह पहली बार नहीं है। मेरे पिता मेरे साथ मैच देख रहे थे। और उन्होंने मुझसे कहा, ‘जब भी पॉल रीफेल आएंगे, भारत नहीं जीतेगा। यहां तक कि माइकल एथरटन और नासिर हुसैन ने भी कहा कि अंपायर थोड़ा सख्त हो सकते थे और खिलाड़ी समय ले रहे थे।”

अनिल कुंबले ने भी फैसले की आलोचना की

अश्विन अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो इस फैसले से नाराज हैं। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी कमेंट्री के दौरान फैसला न सुनाए जाने पर अपनी हैरानी जताई। भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने भी इस फैसले की आलोचना की। कुंबले ने कमेंट्री करते हुए कहा, “लगता है पॉल रीफेल ने फैसला कर लिया है कि आउट नहीं होगा। करीबी मामला होगा तो आउट नहीं।”

जोनाथन ट्रॉट भड़के

सिर्फ भारत के पूर्व खिलाड़ी ही इन फैंसलों की आलोचना नहीं कर रहे थे। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट ने कमेंट्री में कहा, “आपको लग रहा था कि गेंद स्टंप के अंदर जा रही है। सामान्य तौर पर जब आपने देखा तो वह लेग स्टंप से मुश्किल से गेंद बाहर जा रही थी। इंग्लैंड फिर से बच निकला। भारतीय टीम गुस्से।”