रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार (18 दिसंबर) को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करके चौंका दिया। 14 साल के करियर में भारत के इस दिग्गज स्पिनर ने 537 विकेट लिए। वह टेस्ट में भारत के लिए दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन विराट कोहली को रविचंद्रन अश्विन से गले मिलते देखा गया। इसके बाद अश्विन के संन्यास के कयास लगाए जाने लगे। टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में पहुंचे और संन्यास की पुष्टि कर दी। रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि अश्विन टीम के साथ नहीं रुकेंगे। वह गुरुवार (19 दिसंबर) को भारत लौटेंगे

अश्विन ने 14 साल के शानदार करियर का अंत किया और 106 टेस्ट में 537 विकेट लेकर भारत के दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। 38 वर्षीय अश्विन ने 37 बार टेस्ट में पांच विकेट लिए। वह इस मामले में मुथैया मुरलीधरन (67) के बाद दूसरे नंबर पर रहे। 2011 और 2013 में भारत की वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीत का हिस्सा रहे। तमिलनाडु के स्पिनर ने सभी प्रारूपों में कुल मिलाकर 765 विकेट हासिल किए, जो अनिल कुंबले के 956 विकेटों के बाद दूसरे सबसे ज्यादा और कुल मिलाकर 11वें सबसे ज्यादा विकेट हैं।

100 डब्ल्यूटीसी विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज

अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 3 साइकल के दौरान अपना दबदबा दिखाया। अश्विन 100 डब्ल्यूटीसी विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं और वर्तमान में 41 मैचों में 195 विकेट लेकर सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन (190) हैं। अश्विन ने गेंदबाजी के अलावा बल्ले से भी योगदान दिया। उन्होंने 151 पारी में 25.75 के औसत से 3503 रन बनाए। 6 शतक और 14 अर्धशतक जड़े।

भारतीय क्रिकेटर के तौर पर मेरा आखिरी दिन

रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा, “मैं आपका ज्यादा समय नहीं लूंगा। आज एक भारतीय क्रिकेटर के तौर पर मेरे लिए आखिरी दिन होगा। सभी प्रारूपों में एक भारतीय क्रिकेटर के तौर पर यह मेरा आखिरी दिन होगा। मुझे लगता है कि एक क्रिकेटर के तौर पर मुझमें अभी भी कुछ जोश बचा है, लेकिन मैं क्लब स्तर के क्रिकेट में शायद इसे दिखाना चाहूंगा, लेकिन यह आखिरी दिन होगा। मैंने खूब मस्ती की। मुझे कहना होगा कि मैंने रोहित और अपने कई अन्य साथियों के साथ बहुत सारी यादें बनाई हैं, भले ही मैंने पिछले कुछ सालों में उनमें से कुछ को खो दिया हो। हम ओजी के आखिरी समूह हैं।”

रोहित, विराट, रहाणे और पुजारा का किया जिक्र

अश्विन ने कहा, “मुझे लगता है कि मैं इसे इस स्तर पर अपने खेल के अंत के रूप में चिह्नित करूंगा। जाहिर है, बहुत से लोगों को धन्यवाद देना है, लेकिन अगर मैं बीसीसीआई और बहुत सारे साथियों को धन्यवाद नहीं देता तो मैं बहुत सारी यादें बना रहा होता। मैं उनमें से कुछ का नाम लेना चाहता हूं। सभी कोच जो इस सफर का हिस्सा रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण रूप से रोहित (शर्मा), विराट (कोहली), अजिंक्य (रहाणे), (चेतेश्वर) पुजारा, जो कैच लेने के लिए भागे हैं, जो नंबर एक क्रिकेटर हैं जिनके साख मैं वर्षों से खेला हूं।”

ऑस्ट्रेलिया को कहा धन्यवाद

अश्विन ने कहा, “साथ ही, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को भी बहुत-बहुत धन्यवाद, जो बहुत ही कठिन और आत्मविश्वासी विरोधी रहे हैं। मैंने उनके खिलाफ खेलने का लुत्फ उठाया। मुझे लगता है कि यह पहले से ही लंबा हो रहा है। मैं कोई सवाल नहीं लूंगा, लेकिन यह वाकई बहुत भावुक पल है। मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसी स्थिति में हूं कि मैं सवालों का सही तरीके से जवाब दे सकूं। इसके लिए कृपया मुझे माफ करें।”

पत्रकारों को कहा धन्यवाद

अश्विन ने कहा, “पत्रकारों को धन्यवाग कि आप अच्छी चीजें लिखते रहे हैं, न कि कभी-कभी बुरी चीजें लिखते हैं। मुझे लगता है कि यह एक ऐसा रिश्ता है जिसे हम हमेशा बनाए रखेंगे। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में आने वाले क्रिकेटरों को भी उतना ही प्यार मिलेगा जितना आपने दिया है।” रविचंद्रन अश्विन के बड़े रिकॉर्ड जानने के लिए क्लिक करें