रविचंद्रन अश्विन को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। उनकी जगह टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने रविंद्र जडेजा को तरजीह दी। दो दिन पहले खबर आई थी कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी झटका लग सकता है। हरभजन सिंह का भी मानना है कि अब वे विदेश में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सकते हैं। ऐसे में यदि विराट के साथ उनकी मस्ती करती फोटो वायरल हो तो उस पर तीखी प्रतिक्रियाएं आना स्वाभाविक है। हुआ भी कुछ ऐसा।
अश्विन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट कोहली, उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा, केएल राहुल के साथ समुद्र में बोट पर मस्ती करती एक फोटो पोस्ट की। उनकी यह फोटो थोड़ी ही देर में वायरल हो गई और यूजर्स कमेंट्स करने लगे। हैप्पीमठगुरु नाम के अकाउंट वाले यूजर ने लिखा, विराट तो तेरा दुश्मन है ना? कार्तिक राजा पोनराज ने लिखा, मुझे अश्विन के लिए दुख है… लेकिन यह इंसान। विराट के साथ मस्ती कर रहा है, जिसने उसे मौका नहीं दिया… बकवास।
एक अन्य यूजर ने लिखा, अश्विन को अगले मैच में मौका मिलेगा। प्रनीसिद्ध नाम के अकाउंट वाले यूजर ने लिखा, ‘आईपीएल में विराट से पंगा लेना गलत हो गया।’ क्रेजी विराटियन नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया, ‘नफरत करने वालों से दुखी हूं।’ विराज 17 नामक अकाउंट वाला यूजर ने लिखा, ‘श्रीमान इसके बावजूद भी वह तुम्हें टीम में जगह नहीं देगा।’ बता दें कि अश्विन ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में 2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद से वे टेस्ट मैच ही खेल पाए।
[bc_video video_id=”6077296298001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इस बीच खबरें आईं कि 2020 के सीजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रिटी जिंटा ना सिर्फ उनसे कप्तानी छीन सकती हैं, बल्कि टीम से बाहर का रास्ता भी दिखा सकती हैं। अटकलें हैं कि वे अन्य टीमों से अश्विन को ट्रेड करने पर विचार कर रही हैं। पता चला है कि दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान की टीम ने अश्विन को अपनी टीम में जगह देने की इच्छा जताई है।