टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट न खेलने वाले देशों के खिलाड़ियों को मौका देने के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट टूर्नामेंट की सराहना की है। उन्होंने यूएई की न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में ऐतिहासिक जीत के मद्देनजर यह टिप्पणी की। यूएई ने शनिवार को दुबई में दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर कीवी टीम के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 142/8 पर सिमट गई।
यूएई के लिए अयान खान 3/20 और मुहम्मद जवादुल्लाह 2/16 ने शानदार गेंदबाजी की। यूएई ने कप्तान मुहम्मद वसीम (29 रन पर 55 रन) और आसिफ खान (29 रन पर नाबाद 48) की बेहतरीन पारियों की बदौलत आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। यूएई की शानदार जीत पर अश्विन ने ट्वीट करके बहुत ज्यादा क्रिकेट न खेलने वाले देशों के क्रिकेटर्स के आगे बढ़ने में मदद के लिए देने के लिए फ्रेंचाइजी लीग को श्रेय दिया।
रविचंद्रन अश्विन ने क्या कहा?
रविचंद्रन अश्विन ने कहा, “यूएई का न्यूजीलैंड को हराना एक बड़ी उपलब्धि है और हमें इससे यह भी पता चला है कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट ने क्या योगदान दिया है। उम्मीद की जा सकती है कि अगली पीढ़ी में क्रिकेटर वहां से भी आएंगे जो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते और यह खेल के लिए अच्छी खबर है।”
राशिद खान का उदाहरण दिया
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान का उदाहरण देते हुए रविचंद्रन अश्विन ने कहा, “जब आईपीएल में राशिद खान आए थे, तब अफगानिस्तान से विश्व कप में खेलने से डर नहीं लगता था, लेकिन अब इस तथ्य से कोई इन्कार नहीं कर सकता। भविष्य में अन्य देशों के खिलाड़ियों को भी आईपीएल में प्रतिनिधित्व करते और अपने-अपने देश में खेल को आगे बढ़ाते देखने को मिलेगा। वेल डन संयुक्त अरब अमीरात।”