भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में करारा झटका लगा। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम 2-3 से सीरीज हार गई। भारतीय टीम ने पहले दो मैच हारने के बाद शानदार वापसी की और अगले 2 टी20 मैच में जीत हासिल की,लेकिन आखिरी मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। इस हार ने एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 से पहले टीम इंडिया की सिरदर्द बढ़ा दी है।
टीम इंडिया की आलोचना इसलिए भी हुई क्योंकि वह पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप और इस साल वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने में असफल रही वेस्टइंडीज टीम से हार गई। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को डिफेंड किया है।
सोशल मीडिया पर टीम की आलोचना करना बहुत आसान
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ” इस टी20 सीरीज में काफी सकारात्मक चीजें दिखी हैं। सोशल मीडिया पर टीम की आलोचना करना बहुत आसान है क्योंकि उस टीम से हार मिली जो पिछले टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। अगामी 50 ओवर के विश्व कप के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई है। मैं आप लोगों को एक जानकारी देना चाहता हूं। मैं किसी से बात नहीं कर रहा हूं, समर्थन नहीं कर रहा हूं या समर्थन नहीं कर रहा हूं। ये सब चीजें सेकेंड्री हैं। एक युवा के तौर पर यदि आप वेस्टइंडीज जा रहे हैं, तो कुछ चुनौतियां होंगी।”
सीरीज से खिलाड़ियों को अनुभव मिला होगा
अश्विन ने आगे कहा, ” सभी देशों में कुछ न कुछ रहस्य होते हैं। ये बातें मेहमान खिलाड़ियों से ज्यादा स्थानीय खिलाड़ी जानते हैं। खासकर अगर खिलाड़ी युवा हों। जब मैं वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया गया, तो मुझे कई छोटी-छोटी चीजें सीखनी पड़ीं… एक क्रिकेटर के रूप में ये मेरे लिए पहली बार का अनुभव था। इसलिए युवाओं को इस दौरे से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा। उन्हें यहां निश्चित रूप से बेहतर फॉर्म मिलेगा। वेस्टइंडीज से 3-2 से सीरीज हारना…उनमें से कई आलोचना कर रहे हैं और निराश हैं। यह ठीक है और समझा जा सकता है। मुझे लगता है कि यह बिल्कुल उचित है, लेकिन इस नुकसान को हम दो नजरिए से देख सकते हैं। इस सीरीज से खिलाड़ियों को अनुभव मिला होगा।”