भारत के लिए जनवरी 2022 में आखिरी वनडे खेलने वाले अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को एशिया कप और विश्व कप में खिलाए जाने की मांग उठी है। दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा है कि अश्विन को एशिया कप और विश्व कप में खिलाने से टीम इंडिया को फायदा पहुंच सकता है।
ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ प्रभावी होंगे अश्विन
एमसके प्रसाद का मानना है कि अश्विन की गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ प्रभावी साबित हो सकती है। उनका कहना है कि अश्विन बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अधिक प्रभावी होंगे। प्रसाद ने कहा कि यह अनुभवी गेंदबाज इस वक्त अच्छी मानसिक स्थिति में है।
बाएं हाथ के बल्लेबाजों के प्रभावी होंगे अश्विन- प्रसाद
एमसके प्रसाद ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा है, “मैं अभी भी रविचंद्रन की तरफ हूं। आप एशियाई परिस्थितियों में खेल रहे हैं और मुझे लगता है कि वह एक ऐसे गेंदबाज हैं जो विपक्षी टीम के इतने सारे बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ प्रभावी होंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की भरमार है। ऐसे में अश्विन अहम रोल अदा कर सकते हैं।”
उनकी टीम में उपस्थिति प्रभावी होगी
प्रसाद ने आगे कहा- हमने देखा है कि उनकी मानसिक स्थिति अभी बहुत अच्छी है और मुझे यकीन है कि उनकी टीम में मौजूदगी निश्चित रूप से उपयोगी होगी। खासकर तब जब आप श्रीलंका और भारत में खेल रहे हैं। प्रसाद ने एशिया कप के लिए भी अश्विन के चयन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत और श्रीलंका की कंडीशन एक जैसी हैं, इसलिए उन्हें वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप के लिए भी टीम में रखा जा सकता है।
2021 का टी20 वर्ल्ड कप खेले थे।
बता दें कि आर अश्विन करीब 20 महीने से व्हाइट बॉल क्रिकेट नहीं खेले हैं। हाल ही में वह वेस्टइंडीज टूर पर भारतीय टीम का हिस्सा थे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी अश्विन टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें खिलाया नहीं गया था। टीम मैनेजमेंट ने अश्विन को 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा सौंपा था, लेकिन उसके बाद से वह टीम से बाहर ही हो गए।
