टीम इंडिया के स्टार स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की फिरकी का कोई जवाब नहीं है। लंबे कद के इस गेंदबाज ने कई बार अपनी जादुई गेंद से भारत को विजेता बनाया है। 21 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी अश्विन अपना दम दिखाते नजर आएंगे। इस गेंदबाज के प्रदर्शन और रिकॉर्ड्स के कई किस्से तो आपने सुने-सुनाए होंगे। लेकिन, क्या आपको पता है कि उनकी गेंदबाजी ही उनके लिए एक बार मुसीबत बन गई थी। उन्हें विपक्षी टीम के खिलाड़ियों ने अगवा तक कर लिया था।
जी हां सुनने में आपको यह बात हैरान जरूर करेगी लेकिन यह हकीकत है। इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद रविचंद्रन अश्विन ने ही किया है। क्रिकबज के एक खास शो में अश्विन ने बताया कि जब वो 14-15 साल के थे तो विरोधी टीम के खिलाड़ियों ने उन्हें अगवा कर लिया थ। साथ ही उनकी उंगलियां भी काटने की धमकी दी गई थी।
उन्होंने बताया कि बचपन में वह अपने दोस्तों के साथ टेनिस बॉल टूर्नामेंट खेलते थे। एक बार उनकी टीम किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई। इसके लिए वह अपने घर से बाहर निकल ही रहे थे कि तभी 4-5 लड़के बाइक पर आ गए। उन्होंने पूछा तो कहा कि हम तुम्हें लेने आए हैं।
इसपर अश्विन को लगा कि क्या बात है फाइनल में पहुंचते ही लोग रिसीव करने के लिए आए हैं। इसके बाद वह उन्हें लेकर एक चाय की दुकान पर चले गए। जहां उनके लिए कुछ खाने का भी आर्डर हुआ।जब मैच का समय नजदीक आया तो अश्विन ने जाने की इच्छा जताई।
इसके बाद उन्हें उन लड़कों ने बताया कि दरअसल वह विपक्षी टीम के हैं। उन्होंने इसीलिए अश्विन को उठाया है कि जिससे वह फाइनल नहीं खेल सकें। न्होंने अश्विन को धमकी दी कि अगर वो भागने की कोशिश करेंगे तो उनकी उंगलियां काट दी जाएंगी। बता दें कि अश्विन भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं। उनकी फिरकी से विराट सेना को काफी उम्मीदें होंगी।