रविचंद्रन अश्विन 150 वनडे विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे वनडे मेंअश्विन ने आखिरी ओवर में मिगुल कुमिन्स को आउट कर यह कीर्तिमान हासिल किया। यह अश्विन का 111वां मैच था। वहीं अनिल कुंबले ने महज 106 वनडे मैचों में ही 150 विकेट ले लिए थे। इस मैच में अश्विन ने 28 रन देकर 3 विकेट लिए। दूसरे वनडे में उन्हें कुल एक ही विकेट मिला था। इस मैच में अश्विन ने जेसन होल्डर, एशले नर्स और आखिर में मिगुल कुमिन्स को आउट कर भारत को जीत दिलाई।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच हो रहे तीसरे एक दिवसीय मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 93 रनों से शिकस्त दे दी। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 38.1 ओवर में 158 रन बनाकर अॉल आउट हो गई। कुलदीप ने तीन, पांड्या ने दो और उमेश तथा केदार जाधव ने एक-एक विकेट लिया। मेहमान टीम के 251 रनों के जवाब में मेजबान टीम के बल्लेबाज बेदम नजर आए। इससे पहले सलामी बल्लेबाज अंिजक्य रहाणे और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अर्धशतकीय पारियों से भारत ने वेस्टइंडीज की कसी हुई गेंदबाजी के बावजूद चार विकेट पर 251 रन बनाए थे। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 72 रन बनाए। लेकिन उन्होंने इसके लिए 122 गेंदें खेली और 64.38 की स्ट्राइक रेट से रन जोड़े। उनके बल्ले से चार चौके और सिर्फ एक छक्का निकला। महेंद्र सिंह धोनी ने धीमी शुरुआत की, लेकिन अंत में तेजी से रन बटोरे और 79 गेंदों में चार चौके तथा दो छक्कों की मदद से 78 रनों की पारी खेली।
भारत इस स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाता, लेकिन धोनी और केदार जाधव ने अंत में 7.4 ओवरों में 10.56 की औसत से 81 रन जोड़ते हुए टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। जाधव ने अपनी 40 रनों की पारी में 26 गेंदों का सामना किया और चार चौके तथा एक छक्का जड़ा। भारत को पिछले मैच की तरह इस मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिली। बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन (2) तीसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गए। आक्रामक विराट कोहली 22 गेंदों में 11 रन बना सके जिसमें दो चौके शामिल थे। वह 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर 34 के कुल स्कोर पर आउट हुए।

