भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भारत में आयोजित किए जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कौन चैंपियन बनेगा इसकी घोषणा अभी ही कर दी है। भारत में इस टूर्नामेंट का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में इसी साल किया जाएगा और ये पहला मौका होगा जब भारत अकेले ही इस इवेंट की मेजबानी करने जा रहा है। इस इवेंट के शुरू होने में अभी काफी वक्त है, लेकिन रवि शास्त्री ने बता दिया है कि कौन इस बार विजेता बनेगा। उन्होंने द वीक से बात करते हुए कहा कि मुझे लगता कि भारत 2023 वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीतने का प्रबल दावेदार है।
रवि शास्त्री ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बारे में भी बात की और उन्होंने कहा कि वो हमारे देश के लिए बहुत ही अहम खिलाड़ी हैं, लेकिन अगर आप उनके साथ जल्दबाजी करेंगे तो आप उन्हें चार महीने बाद खो सकते हैं। इसलिए सभी को सावधान रहने की जरूरत है। आपको बता दें कि बुमराह पिछले काफी वक्त से अपनी इंजरी की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन बीसीसीआई चाहती है कि आयरलैंड दौरे से वो मैदान पर वापसी कर लें। फिलहाल बुमराह 70 फीसदी फिट हैं और अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। बुमराह फिट नहीं होने की वजह से कई क्रिकेट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए हैं।
रवि शास्त्री ने टीम कांबिनेशन के बारे में बात करते हुए कहा कि आपको सही संतुलन को खोजने की आवश्यकता है। मेरा ये मानना है कि टॉप छह बल्लेबाजों में दो खिलाड़ी बाएं हाथ का हो तो ये टीम के लिए काफी अच्छी रहेगा। वहीं संजू सैमसन के बारे में उन्होंने कहा कि वो ऐसा खिलाड़ी है जिसे अपनी क्षमता के बारे में अहसास नहीं है। वो एक मैच विनर प्लेयर हैं और अगर वो अपना करियर अच्छे से समाप्त नहीं करते हैं तो मुझे निराशा होगी। उन्होंने कहा कि इन दिनों खिलाड़ी काफी इंजर्ड हो रहे हैं तो आपके पास बैकअप खिलाड़ी होने चाहिए। आपको हमेशा तैयार रहना चाहिए और प्लान बी, प्लान सी भी होना चाहिए।