भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने टीम चयन पर सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने अपने एक हालिया इंटरव्यू में 2019 वर्ल्ड के लिए हुए टीम चयन पर भी खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि तीन विकेटकीपर की बजाय अंबाती रायडू या श्रेयस अय्यर को मौदा दिया जा सकता था। गौरतलब है उस वक्त एमएसके प्रसाद मुख्य चयनकर्ता थे।

2017 में भारत के हेड कोच बने रवि शास्त्री का कार्यकाल 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो गया है। अपने कोचिंग के सफर को लेकर शास्त्री ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं। उन्होंने अंबाती रायडू को 2019 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में नहीं शामिल किए जाने पर भी कई बातें बताईं।

‘रायडू या अय्यर को टीम में होना चाहिए था’

उनसे जब पूछा गया कि, 2019 वर्ल्ड कप में अंबाती रायडू को क्यों ड्रॉप किया गया? इसके बाद वे बोले कि,’मेरा इसमें कोई हाथ नहीं था। लेकिन हां तीन विकेटकीपर होने की बात मुझे समझ नहीं आई। एमएस धोनी के होते हुए ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों की जरूरत नहीं थी। रायडू या श्रेयस अय्यर को टीम में होना चाहिए था।’

पूर्व हेड कोच ने आगे कहा कि, ‘मैं कभी सेलेक्टर्स के बीच हस्तक्षेप नहीं करता। तब तक नहीं जब तक मुझसे मेरी राय ना मांगी जाए या फिर जनरल डिस्कशन का मैं हिस्सा हूं तो।’

शास्त्री ने इस इंटरव्यू में कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने 2019 वनडे वर्ल्ड कप और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार पर भी दुख जताया। इसके अलावा विराट कोहली के साथ अपने स्पेशल बॉन्ड समेत कभी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतने पर भी दुख व्यक्त किया।

उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर मिली ऐतिहासिक जीत के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि,’गाबा टेस्ट को हमेशा याद रखा जाएगा। ये इस सदी के सबसे खास मुकाबलों में से एख है। वहां हमारे सामने कई मुसीबतें थीं, लिमिटेड प्लेयर, इंजरी की समस्या, क्वारंटीन नियम आदि। सामने थी ऑस्ट्रेलिया की ताकतवर टीम। इसके वह टेस्ट इस सदी का सबसे खास टेस्ट मैच रहा।’