बेन स्टोक्स के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद व्यस्त शेड्यूल और खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट सवाल सुर्खियों में है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दावा किया है कि बहुत जल्द खिलाड़ी यह चुनना तय कर देंगे कि वह किस फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं और किसमें नहीं। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि हार्दिक पांड्या 2023 विश्व कप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

शास्त्री वर्तमान में स्काई स्पोर्ट्स के लिए क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी जल्द उन प्रारूपों को चुनना शुरू कर देंगे जिनमें वे खेलना चाहते हैं और पांड्या का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि ऑलराउंडर टी20 क्रिकेट खेलना चाहता है और इसको लेकर वह पूरी तरह से स्पष्ट हैं।

रवि शास्त्री ने कहा, “50 ओवर का प्रारूप तब भी जीवित रह सकता है जब आप सिर्फ विश्व कप पर ध्यान दें। आईसीसी के दृष्टिकोण से विश्व कप को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाना चाहिए। टेस्ट क्रिकेट हमेशा अपने महत्व देने के कारण बना रहेगा। खिलाड़ियों ने पहले से ही यह चुनना तय कर दिया है कि वे कौन से प्रारूप खेलना चाहते हैं। हार्दिक पांड्या को ही लीजिए। वह टी20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं और वह इसे लेकर बिल्कुल स्पष्ट हैं कि ‘मैं और कुछ नहीं खेलना चाहता।”

टीम इंडिया के पूर्व कोच ने हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा, “वह फिलहाल 50 ओवर का क्रिकेट खेलेंगे क्योंकि अगले साल भारत में विश्व कप है। उसके बाद आप उन्हें उसे छोड़ते हुए देख सकते हैं। आप अन्य खिलाड़ियों को भी ऐसा ही करते हुए देखेंगे। वे किस प्रारूप में खेलना चाहते हैं, यह चुनना शुरू कर देंगे। उन्हें इसका पूरा अधिकार है।”

शास्त्री ने अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी क्रिकेट के बीच बहस पर भी अपनी बात रखी और कहा कि टी-20 लीग को ज्यादा महत्व मिल रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रशासकों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कटौती करनी होगी। उन्होंने कहा, ” फिलहाल वास्तविकता पर ध्यान देने की जरूरत है। मेरे जैसे पूर्व खिलाड़ी कुछ बातें 5-10 साल पहले से ही कह रहे हैं। यदि आप वास्तविकता पर ध्यान नहीं देखेंगे, तो आपको अबतक का सबसे तगड़ा झटका लगने वाला है। “