Ravi Bishnoi Number one T20I Bowler: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। रवि बिश्नोई ने अफगानिस्तान के राशिद खान को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है। बिश्नोई 699 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं जबकि राशिद 692 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बिश्नोई का प्रदर्शन
रवि बिश्नोई इससे पहले पांचवें स्थान पर थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में किए गए प्रदर्शन के बाद महेश तीक्षणा, आदिल रशीद, वानिंदु हसरंगा और राशिद खान को पीछे छोड़ा है। बता दें कि रवि बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। सीरीज के 5 मैचों में उन्होंने सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए थे। रवि बिश्नोई को उनके इस परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।
सूर्या की भी नंबर वन पोजिशन कायम
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रहे सूर्यकुमार यादव टी20 बल्लेबाजों की सूची में नंबर वन पर काबिज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। सूर्या ने 5 मैचों में 28.80 की औसत से 144 रन बनाए थे। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली थी।
साउथ अफ्रीका टूर पर टीम का हिस्सा हैं बिश्नोई
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले रवि बिश्नोई को साउथ अफ्रीका टूर पर भी मौका मिला है। बिश्नोई को टी20 टीम में जगह मिली है। वहीं सूर्यकुमार यादव को सिर्फ टी20 टीम में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले रिंकू सिंह को वनडे टीम में चुना गया है। संजू सैमसन को भी वनडे टीम में जगह मिली है।