ICC Mens Test Cricketer of the Year 2023: साल 2023 में टेस्ट प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले चार खिलाड़ियों को आईसीसी मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2023 के लिए नॉमिनेट किया गया। इन चार खिलाड़ियों में भारत के एकमात्र खिलाड़ी आर अश्विन हैं जबकि इसमें ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा शामिल हैं।

इस लिस्ट में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट को शामिल किया गया है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए थे। आर अश्विन टेस्ट में पिछले साल भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे जबकि ओवरऑल वह इस मामले में तीसरे नंबर पर थे।

आर अश्विन का 2023 में टेस्ट में प्रदर्शन

साल 2023 में आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लिए जबकि ओवरऑल वह इस मामले में तीसरे स्थान पर रहे। अश्विन ने इस साल खेले 7 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में 41 विकेट झटके और 4 बार फाइफर लेने का कमाल किया। अश्विन का पिछले साल टेस्ट में बेस्ट प्रदर्शन 71 रन देकर 7 विकेट रहा जबकि उनका इकॉनामी रेट 2.53 का रहा।

उस्मान ख्वाजा ने बनाए सबसे ज्यादा रन

पिछले साल टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा रहे जिन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 52.60 की औसत के साथ सबसे ज्यादा 1210 रन बनाए जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल थे। इस साल ख्वाजा का टेस्ट में बेस्ट स्कोर नाबाद 195 रन रहा तो वहीं 137 चौके और 5 छक्के भी लगाए।

ट्रेविस हेड की बात करें तो वह पिछले साल यानी 2023 में टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे और 12 मैचों में एक शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 41.77 की औसत के साथ 919 रन बनाए। उनका पिछले साल बेस्ट स्कोर 163 रन रहा। वहीं जो रूट ने इस साल 8 मैचों में 65.58 की औसत के साथ 787 रन बनाए जिसमें 2 दो शतक और 5 अर्धशतक शामिल थे। रूट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 5वें स्थान पर रहे और उनका बेस्ट स्कोर इस साल नाबाद 153 रन रहा।

आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2023

आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 के लिए इस बार भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का चयन किया गया तो वहीं इस खिताब के लिए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड और कप्तान व तेज गेंदबाज पैट कमिंस को भी नॉमिनेट किया गया।

आईसीसी पुरस्कार 2023 के लिए नामांकित खिलाड़ी

क्रिकेटर ऑफ द ईयर – कोहली, जडेजा, हेड, कमिंस।
टेस्ट क्रिकेटर – अश्विन, रूट, हेड, ख्वाजा।
वनडे क्रिकेटर – कोहली, गिल, शमी, डेरिल।
T20I क्रिकेटर – सूर्यकुमार, सिकंदर रजा, चैपमैन, रमजानी।