संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) में टी10 लीग के दूसरे सीजन को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। टी-20 के बाद अब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी10 ने भी अपनी लोकप्रियता लोगों के बीच हासिल कर ली है। शारजहां में जारी टी10 लीग में मराठा अरेबियंस और पख्तूंस के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। अंतिम ओवर में कॉलिन इंग्राम के 13 गेंदों में 42 रनों की विस्फोटक पारी की बदौलत पख्तूंस की टीम इस मैच को अपने नाम करने मे कामयाब रही। हालांकि, मराठा अरेबियंस के कप्तान राशिद खान एक शॉट की वजह से मैच खतेम होने के बाद भी चर्चा का केंद्र बने रहे। दरअसल, राशिद खान ने मोहम्मद इरफान के 9वें ओवर में धोनी स्‍टाइल हेलिकॉप्‍टर शॉट लगाया। मिड विकेट की दिशा में लगाया गए इस शॉट को देख भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग डग आउट में बैठे अपने सीट से उठ खड़े होकर तालियां बजाने लगे। सहवाग पिछले साल मराठा अरेबियंस के कप्तान थे, लेकिन इस साल वह कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं।

वहीं कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर ने इस शॉट को टूर्नामेंट का बेस्ट शॉट करार दिया। मैच के बाद राशिद खान ने अपना यह विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। राशिद ने धोनी को टैग करते हुए लिखा, ”क्रिकेट वर्ल्ड में इस शॉट को लाने वाले ‘माही भाई’ हैं। बता दें कि राशिद खान गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में शानदार करते हैं। अंतिम के कुछ ओवरों में वह गेंदबाजों के लिए सिर दर्द साबित होते रहे हैं। आईपीएल के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए वह यह काम कई बार कर चुके हैं।

वहीं इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मराठा अरेबियंस की टीम 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 125 रन बनाने में कामयाब रही। 126 रनों का पीछा करने उतरी शाहिद अफरीदी की पख्तूंस की टीम ने इस लक्ष्य को चार गेंद रहते ही आठ विकेट से अपने नाम कर ली।