भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह दिया। साहा यह फैसला शायद पहले ही लेते लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के कारण उन्होंने रणजी ट्रॉफी खेलने का फैसल किया जबकि उनका शरीर उनका साथ नहीं रहा था। इसके बावजूद उन्होंने गांगुली का कहना मान लिया।
साहा नहीं खेलना चाहते थे यह सीजन
साहा ने इएसपीएनक्रिकफइंफो को बताया कि वह रणजी ट्रॉफी का मौजूदा सीजन नहीं खेलना चाहते थे। विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि इस फैसले में उनकी पत्नी और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का अहम रोल था। साहा पहले ही आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस को बता चुके थे कि वह अगले सीजन से उपलब्ध नहीं होंगे। आईपीएल छोड़ने के बाद भी उन्होंने रणजी ट्रॉफी खेली।
सौरव गांगुली के कहने पर पलटा फैसला
साहा ने कहा, ‘आप कह सकते हैं कि मैंने भावुकता के कारण यह किया। मैं इस साल नहीं खेलनेवाला था। हालांकि सौरव गांगुली और मेरी पत्नी ने मुझे पुश किया कि मैं खेलूं और बंगाल के साथ ही करियर का अंत किया। मैं पिछले साल से खुद को पुश कर रहा था लेकिन मेरे शरीर और इंजरी के कारण मैं पूरा सीजन नहीं खेल सकता था। इसलिए मैंने रणजी ट्रॉफी को चुना।’
साहा ने बताया कि उनके लिए संन्यास का फैसला मुश्किल नहीं था। उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए आसान था। मैं पहले से ही तैयार था। मेरी पत्नी और गांगुली ने कहा तो मैं मना नहीं कर पाया।’ साहा को नहीं लगता कि धोनी या ऋषभ पंत की वजह से उनके करियर पर असर हुआ। उनका मानना है कि देश के लिए 40 टेस्ट मैच खेलना गर्व की बात है।