Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के एलीट ग्रुप डी में तमिलनाडु का सामना चंडीगढ़ के साथ हुआ। इस मैच में विजय शंकर की नाबाद 150 रन की पारी के दम पर साई किशोर की कप्तान वाली तमिलनाडु को 209 रन के अंतर से बड़ी जीत मिली औिर शंकर को उनकी नाबाद शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। तमिलनाडु के लिए कप्तान साई किशोर और एस अजित राम ने घातक गेंदबाजी की। इस जीत के बाद तमिलनाडु 25 अंक के साथ ग्रुप डी की अंक तालिका में टॉप पर है।

इस मैच में चंडीगढ़ ने टॉस जीता था और फिर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद तमिलनाडु ने पहली पारी में 301 रन बनाए और इसके जवाब में चंडीगढ़ ने पहली पारी में 204 रन बनाए। तमिलनाडु को पहली पारी में 97 रन की बढ़त मिली और फिर इस टीम ने विजय शंकर की नाबाद 150 रन की पारी के दम पर 5 विकेट पर 305 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी। दूसरी पारी के बाद तमिलनाडु की कुल लीड 402 रन की हो गई और चंडीगढ़ को जीत के लिए 403 रन का टारगेट मिला। इसके जवाब में ये टीम दूसरी पारी में 193 रन पर आउट हो गई और उसे हार मिली।

विजय शंकर ने खेली नाबाद 150 रन की पारी

इस मैच की दूसरी पारी में विजय शंकर ने शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने 5 छक्के और 12 चौकों की मदद से नाबाद 150 रन की पारी खेली। पहली पारी में शंकर सिर्फ एक रन पर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने पहले की कसर पूरी कर ली। विजय शंकर के अलावा इस मैच में तमिलनाडु के लिए आंद्रे सिद्धार्थ सी ने पहली पारी में 3 छक्के और 10 चौकों की मदद से 143 गेंदों पर 106 रन की पारी खेली। आपको बता दें कि शंकर आईपीएल 2025 में सीएसके के लिए खेलते नजर आएंगे।

इस मैच में तमिलनाडु की तरफ से विजय शंकर और आंद्रे सिद्धार्थ ने शतक लगाए जबकि चंडीगढ़ की तरफ से भी दो शतक लगाए। चंडीगढ़ के लिए पहली पारी में ओपन करने आए शिवम भांबरी ने 3 छक्के और 11 चौकों की मदद से 108 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में इस टीम के लिए कप्तान मनन वोहरा ने ओपन किया औ 6 छक्के और 6 चौकों की मदद से 131 गेंदों पर नाबाद 100 रन की पारी खेली।

साई किशोर और एस अजित राम की शानदार गेंदबाजी

इस मैच में तमिलनाडु को 209 रन से बड़ी जीत मिली और टीम की इस जीत में कप्तान साई किशोर और अजित राम की दमदार गेंदबाजी का भी बड़ा योगदान रहा। कप्तान साई किशोर ने पहली पारी में चंडीगढ़ के खिलाफ 3 विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा अजित राम ने पहली पारी में 5 विकेट जबकि दूसरी पारी में 4 सफलता हासिल की। चंडीगढ़ के लिए पहली पारी में विशु कश्यप ने सबसे ज्यादा 5 विकेट जबकि दूसरी पारी में जगजीत सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।